विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के महिषी की महिला ने घर में घुस कर अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें स्थानीय मुखिया अमरेश प्रसाद सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री घर में सोयी हुई थी.
अभियुक्त घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. नाबालिग पुत्री के चिल्लाने पर लोगों को जुटते देख अभियुक्त भाग निकला. इसको लेकर पूरा गांव आंदोलित हो गया. लोग उपस्थित होकर मुखिया के विरुद्ध पंचायत बिठाया. इसमें मुखिया के नहीं आने के कारण ग्रामीण व आक्रोशित हो उठे. इसमें नाबालिग लड़की की माता ने विभूतिपुर थाना को ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपी. थानाध्यक्ष संजीत कुमार मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.