जगदीश हत्याकांड. सुरक्षित थे दुकान के सामान
Advertisement
हत्या की नीयत से ही पहुंचे थे अपराधी
जगदीश हत्याकांड. सुरक्षित थे दुकान के सामान गल्ला से 12 सौ रुपये बरामद सरायरंजन : हरसिंगपुर टांरी में जिस तरह से अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी जगदीश भगत की हत्या कर घटना को अंजाम दिया है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि अपराधी हत्या की नीयत से ही आये थे. घटना की जानकारी के बाद पहुंची […]
गल्ला से 12 सौ रुपये बरामद
सरायरंजन : हरसिंगपुर टांरी में जिस तरह से अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी जगदीश भगत की हत्या कर घटना को अंजाम दिया है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि अपराधी हत्या की नीयत से ही आये थे. घटना की जानकारी के बाद पहुंची सरायरंजन थाने की पुलिस की आरंभिक छानबीन में यह पाया गया है कि अपराधियों ने दुकान के अंदर रखे सामान को हाथ तक नहीं लगाया है. इतना ही नहीं, गल्ला में रखे व्यवसायी के करीब 12 सौ रुपये भी अनामत पड़े थे. इसे पुलिस ने फिलहाल बरामद कर लिया है. पुलिसिया जांच में इसे बिंदु का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. घटना को लेकर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. इसके कारण स्थानीय लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा भी आम है.
लोगों का कहना है कि बथुआ बुजुर्ग गांव का रहने वाला यह व्यवसायी करीब 49 वर्षों से हरसिंगपुर टांरी रह कर व्यवसाय कर रहा था. अपनी मेहनत से व्यवसायी के क्षेत्र में अलग पहचान बनाये हुए थे. उसकी पत्नी द्रौपदी देवी व दो पुत्र संजीत भगत, रंजीत एवं एक पुत्री रानी कुमारी है. उसकी अलग पहचान की वजह से ही उनका व्यवसायी अच्छे ढंग से चल रहा था. लेकिन कुछ दिनों से आसपास में आपराधिक किस्म के लोग वहां पर जमा होने लगे थे. इस कारण इसके व्यवसाय पर असर पड़ने लगा था. इसका व्यवसायी जगदीश बार-बार विरोध करता था. इससे अपराधियों को यह बरदाश्त नहीं हुआ. अपराधियों को गांजा व जुला खेलने में दिक्कतें आने लगी थी. इस कारण अपराधियों ने रविवार की देर रात उसकी हत्या ही कर दी. वहीं इस घटना से परिजन समेत आसपास के गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. लोग दहशत में भी हैं. भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद चौरसिया ने घटना की जानकारी होते ही मृतक के पास पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से बात कर अपराधियों की जल्द पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
चोर रंगेहाथ गिरफ्तार
स्थानीय स्टेशन पर सोमवार को बाघ एक्सप्रेस से अटैची चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. चोर की पहचान शिवहर के गौरीशंकर साह के रूप में की गयी है. चोर के पास से चोरी की अटैची के अलावा चेन काटने वाला कटर भी बरामद किया गया है. अटैची में कपड़ा व एक मोबाइल है़ अटैची में पहचान से संबंधित कोई कागजात नहीं है. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि चोर को जेल भेज दिया गया है़ घटना के संबंध मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement