समस्तीपुर : नयू तिनसुकिया से लालगढ़ जा रही 15909 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के एसएलआर कोच में रविवार दोपहर एक अज्ञात (45) युवक की लाश रेलवे के अधिकारियों ने उतारा है. मौके पर जांच को पहुंचे रेलवे अस्पताल के डॉक्टर गोविंद प्रसाद की मानें तो युवक की मौत ठंड लगने से हुई है.
Advertisement
अवध असम एक्सप्रेस की बोगी में मिला शव
समस्तीपुर : नयू तिनसुकिया से लालगढ़ जा रही 15909 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के एसएलआर कोच में रविवार दोपहर एक अज्ञात (45) युवक की लाश रेलवे के अधिकारियों ने उतारा है. मौके पर जांच को पहुंचे रेलवे अस्पताल के डॉक्टर गोविंद प्रसाद की मानें तो युवक की मौत ठंड लगने से हुई है. रेलवे अधिकारियों […]
रेलवे अधिकारियों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी है. यात्री के पास से टिकट अथवा सामान आदि नहीं मिला है. ट्रेन में लाश होने के कारण स्थानीय स्टेशन पर उक्त ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब 22 घंटे लेट से चल रही अवध असाम एक्सप्रेस ट्रेन दलसिंहसराय पहुंची,
तो ट्रेन के गार्ड ने एसएलआर कोच संख्या 97705 एनएफ में लाश देख कर समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष को सूचना दी. सूचना पर सहायक स्टेशन अधीक्षक सतीश सिन्हा के साथ मेडिकल टीम स्टेशन पर पहुंची. प्लेटफाॅर्म नंबर सात पर एसएलआर को खोल कर उक्त युवक की लाश को उतारा गया. मौके पर जांच में डॉक्टर गोविंद ने कहा कि मौत ठंड लगने से प्रतित हो रही है. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement