11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजाला योजना ठप, नहीं बंट रहे बल्ब

समस्तीपुर : सस्ते दर पर एलइडी बल्ब का सपना यहां सपना ही रह गया़ पहले बल्ब का स्टाॅक खत्म हुआ और अब कंपनी का कोई अता-पता नहीं चल रहा है़ दरअसल, उजाला योजना यहां पूरी तरह से ठप पड़ गया है़ योजना का मूल उद्देश्य यह था कि इस योजना से ऊर्जा की खपत तो […]

समस्तीपुर : सस्ते दर पर एलइडी बल्ब का सपना यहां सपना ही रह गया़ पहले बल्ब का स्टाॅक खत्म हुआ और अब कंपनी का कोई अता-पता नहीं चल रहा है़ दरअसल, उजाला योजना यहां पूरी तरह से ठप पड़ गया है़ योजना का मूल उद्देश्य यह था कि इस योजना से ऊर्जा की खपत तो कम होगी ही, साथ ही गरीब तबके भी बेहतर रोशनी का उपयोग कर सकेंगे़

इस योजना के तहत उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार पावर ट्रांसमीशन द्वारा इ एफएसएल सहित दो अन्य कंपनियों से करार किया गया था़ करार के अनुरूप कंपनी द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी जिले के विद्युत कार्यालय काउंटर से ग्राहकों को नौ वाट का एलइडी बल्ब 85 रुपये में सुलभ कराने भी लगे थे़ लेकिन दुर्गा पूजा के समय से ही कंपनी के कर्मी बल्ब नहीं होने का बहाना कर यहां से जो गये हैं, अब तक वापस नहीं लौटे हैं. कम बिजली खपत और अधिक रोशनी की चाहत में खरीदे गये एलइडी बल्ब उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गयी है़ तीन साल गारंटी के बदले दो माह में ही बल्ब फ्यूज ने सबको सकते में डाल दिया है़
एलइडी बल्ब की खरीदारी करने वाले उपभोक्ता गौरव कुमार, अजय यादव, मुकेश कुमार का कहना हुआ कि दो माह पूर्व 85 रुपये में नौ वाट का बल्ब लिया था़ 43 दिन के अंदर ही बल्ब फ्यूज हो गया़ खराब एलइडी को बदला भी नहीं जा रहा़ जब उपभोक्ता खराब बल्ब की बिक्री करने जाते हैं, तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि कंपनी द्वारा फिलहाल बल्ब उपलब्ध ही नहीं कराया जा रहा है़ ऐसी स्थिति में बल्ब कैसे बदली की जायेगी़ शहरी व आसपास के क्षेत्र में वाहन से प्रचार-प्रसार के साथ जब एलइडी बल्ब बेचे जा रहे थे, तब लोगों ने यह सोचा भी नहीं होगा कि सरकारी स्तर से अनुबंध के बाद बिजली कंपनी द्वारा जो मात्र 85 रुपये में एलइडी बल्ब दिए जा रहे हैं,
यह चंद दिनों में ही बेकार हो जायेगा़ और तो और बेचने वाले का भी पता नहीं चल सकेगा़ बेचने वाले एलइडी कंपनी के साथ सरकारी अनुबंध बता रहे थे़ विश्वास में लेने के लिए लोगों से आधार या वोटर कार्ड की छायाप्रति भी ले रहे थे़
लोग बिना सत्यता जाने सस्ता सोंचकर एलइडी बल्ब खरीदारी कर रहे थे़ जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के करीब 50 हजार से अधिक मीटर धारकों ने बल्ब की खरीदारी की़ बताया जाता है कि कंपनी ने ग्राहकों को 85 रुपये में जो एलइडी बल्ब उपलब्ध कराया था, वह घटिया कंपनी की थी़ गुणवत्ता
अच्छी नहीं रहने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई.
50 हजार से अधिक मीटरधारकों ने खरीदे एलइडी बल्ब
नहीं बदला जा रहा एलइडी बल्ब, उपभोक्ता परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें