समस्तीपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि अगला बजट गांव, गरीब व िकसानों के लिए होगा. केंद्र की सरकार गांव, गरीब और किसानों की समृद्धि के लिए काम कर रही है. किसान समृद्ध होगा तभी देश मजबूत बनेगा. कृषि मंंत्री डॉ राजेंद्र कृषि केंद्रीय विवि पूसा में शनिवार को आयोजित तीन दिनी […]
समस्तीपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि अगला बजट गांव, गरीब व िकसानों के लिए होगा. केंद्र की सरकार गांव, गरीब और किसानों की समृद्धि के लिए काम कर रही है. किसान समृद्ध होगा तभी देश मजबूत बनेगा. कृषि मंंत्री डॉ राजेंद्र कृषि केंद्रीय विवि पूसा में शनिवार को आयोजित तीन दिनी किसान मेला सह कृषि ्को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस केंद्रीय विवि का स्थापना देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर पड़ रहा है. आज पूरे देश में प्रथम कृषि मंत्री के सम्मान में इस पावन तिथि को कृषि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आज से 46 साल पहले बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर तत्कालीन सरकार ने गरीबों के कल्याण की बात कही थी. लेकिन नतीजे सामने हैं. देश के 24 करोड़ परिवार में से मात्र ढाई करोड़ लोगों का खाता बैंकों में था. मोदी सरकार के सत्ता में आते ही देश के 24.46 करोड़ लोग बैंक से जुड़ गये हैं. मंत्री ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग ने किसानों की माली हालत को सुधारने के ्
गांव, गरीब व किसानों
लिए उत्पादन लागत से कम से कम 50 फीसदी अधिक आय कराने की सिफारिश की थी. कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आज किसानों व गरीबों के लिए छाती पीटने वाले लोग उस वक्त खटिया पर आराम से सो रहे थे. मोदी सरकार ने किसानों का उत्पादन बढाने और उसका उचित मूल्या दिलाने की दिशा में काम कर रही है तो उसका मजाक उड़ाया जा रहा है. गांव के किसानों को उसके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए ई बाजार सिस्टम लागू कर रही है. मार्च 18 तक देश की 585 मंडिया इससे जुड़ जायेंगी. अब किसानों को कोई ठग नहीं सकता है. मार्च 18 तक हर घर बिजली के साथ खेत के लिए अलग से फीडर मिलेगा. बेहतर बीज व हर खेत को पानी देने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसके लिए लैब से लैंड तक जाने की दिशा में पीएम ने योजना तैयार कर उस व्यापक अमल करने पर जोर दिया है.
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विवि परिसर में डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया. मेले में लगे स्टॉलों का भ्रमण कर किसानों के उत्पाद को बारीकी से देख उन्हें प्रोत्साहित किया. अध्यक्षता कुलपति डॉ आरसी श्रीवास्तव ने की. संचालन सह प्रसार निदेशक डॉ ब्रजेश शाही ने किया. मौके पर विवि के वरीय वैज्ञानिक और किसान मौजूद थे.