समस्तीपुर : जीएम मधुरेश कुमार ने कहा कि इंजन डीरेल होने के कारण ही समस्तीपुर में पिछले दिनों आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इसकी जांच पूरी कर ली गयी है. पुल का उपयोग बंद था. लेकिन इतना जर्जर भी नहीं था कि वह गिर जाए. फिलहाल माधुरी चौक से मालगोदाम चौक को जोड़ने वाले पैदल पुल के निर्माण कार्य का कार्य शुरु कर दिया गया है. हादसे में दोषी कर्मियों पर पर कार्रवाई हो चुकी है.
विदित हो कि तीन फरवरी की देर शाम समस्तीपुर से बरौनी जाने के दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस के बोगी में शंटिंग इंजन द्वारा ठोकर मार दिया गया था. इसके कारण आम्रपाली एक्सप्रेस का बोगी डीरेल हो गया और बोगी पैदल पुल के गाटर से जा टकराया.
इसके कारण माधुरी चौक से मालगोदाम को जोड़ने वाली जर्जर पुल धराशायी हो गया. इसमें एक यात्री जख्मी हो गया. इसके कारण कई घंटे तक समस्तीपुर बरौनी रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा.