18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर की डूबने से मौत नाव से नदी पार कर जा रहा था पढ़ने

घटनास्थल पर उमड़ी आसपास के लोगों की भीड़. खानपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में मंगलवार को डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब वह नौका पर सवार होकर अन्य छात्रों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए सिंघिया घाट की ओर जा रहा था. […]

घटनास्थल पर उमड़ी आसपास के लोगों की भीड़.

खानपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में मंगलवार को डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब वह नौका पर सवार होकर अन्य छात्रों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए सिंघिया घाट की ओर जा रहा था. बच्चों के शोर पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से लाश को पानी से बाहर निकाल लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के बाबत जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक नत्थुद्वार गांव निवासी महावीर महतो का पुत्र गुंजन कुमार (16) है. घटना के संबंध में बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति ही मंगलवार को गुंजन ट्यूशन पढ़ने के उद्देश्य से सिंघियाघाट जा रहा था.
बीच में पड़ने वाली बूढ़ी गंडक नदी को पार करने के लिए वह नाव पर सवार हो गया. इस पर चार अन्य छात्र और करीब 10 छात्राएं भी सवार थीं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुंजन किताब कॉपी के साथ घर से साइकिल से बूढ़ी गंडक नदी घाट पहुंचा था. जल्दबाजी में वह अपनी साइकिल नाव पर चढ़ा कर खुद भी अन्य बच्चों के साथ सवार होकर नदी पार कर रहा था. इसी क्रम में अचानक नौका पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर गया. इससे वह गहरे पानी में चला गया.
इस बीच नौका पर सवार अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाये जाने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई. आसपास के लोग जब तक उसे पानी से बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में घटना की सूचना आसपास के लोगों ने मृतक के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख अर्चना देवी, निरंजन राय, मुखिया महबूब आलम, सरोज पासवान, पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र महतो, अनमोल झा, खुर्शीद हैदर आदि ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें