समस्तीपुर : सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रगति आदर्श सेवा केंद्र को सिस्टर मारगेट अवार्ड 16 से नवाजा गया है. 25 नवंबर को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रामकृष्ण मिशन के राष्ट्रीय सचिव स्वामी सुपर्णानंदजी महाराज ने संस्था के सचिव संजय कुमार बबलू को अवार्ड से नवाजा. इस सम्मान समारोह में देशभर के 24 सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को यह पुरस्कार दिया गया है. इसमें बिहार से एक मात्र प्रगति आदर्श सेवा संस्थान को चुना गया.
बताते चलें कि इस संस्थान ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता के क्षेत्र में युवाओं को जागृत करने की दिशा में पहल की है. वहीं टीबी जागरूकता के लिए भी कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को रोग से मुक्ति पाने के लिए प्रेरित किया. असहायकों के बीच कंबल वितरण, पौधारोपण समेत कई अन्य कार्यों में इस संस्थान की सक्रिय भागीदारी रही है. जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के अध्यक्ष राजीव गौतम, औसेफा के निदेशक देव कुमार, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, प्रभु नारायण झा समेत अन्य ने कहा है कि इस पुरस्कार से जिले के अन्य संस्थानों में भी सामाजिक कार्यों को करने की नयी ऊर्जा मिलेगी.