18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के मामले में मंडल को बनायें नंबर वन

समस्तीपुर : स्वच्छता और विकास के मामले में मंडल को नंबर एक बनायें. रेल हादसों को शून्य करने के लिए अधिकारी से कर्मी तक मिलकर प्रयास करें. यह बात रविवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआरएम सुधांशु शर्मा को कही. प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कारण कल रविवार होने […]

समस्तीपुर : स्वच्छता और विकास के मामले में मंडल को नंबर एक बनायें. रेल हादसों को शून्य करने के लिए अधिकारी से कर्मी तक मिलकर प्रयास करें. यह बात रविवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआरएम सुधांशु शर्मा को कही. प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कारण कल रविवार होने के बावजूद रेलवे अधिकारी देर रात तक डीआरएम कार्यालय में जमे रहे. देर शाम समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों से पीएम मुखातिब हुए.

प्रधानमंत्री ने डीआरएम से मंडल में स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी ली व मंडल को स्वच्छता के मामले में नंबर एक बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा पीएम ने मंडल में जारी विकास योजनाओं के बारे में भी अदतन जानकारी हासिल की. उन्होंने विकास योजनाओं को और गति देने को कहा. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इंदौर पटना एक्सप्रेस दुर्घटना में दुख व्यक्त करते हुए रेलवे अधिकारियों से आह्वान किया कि अधिकारी व कर्मी घटना को शून्य करने की दिशा में सामूहिक प्रयास करें. ताकि लोगों की बेवजह जान न जाये.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब आधा घंटे तक पीएम डीआरएम से समस्तीपुर रेलमंडल के बारे में जानकारी लेते रहे. डीआरएम ने मंडल में जारी स्वच्छता अभियान के अलावा विकास योजनाओं के बारे में पीएम को अवगत कराया. रेलवे सूत्रों ने बताया कि शनिवार को रेलमंत्री ने सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकास व स्वच्छता के बारे में डीआरएम से जानकारी ली थी. प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंडल के सभी शाखा अधिकारी भी मौजूद थे. रेलवे अधिकारियों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. दोपहर से इंतजार कर रहे रेलवे अधिकारियों को देर शाम पुकारा गया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम ने विकास कार्यों को तेज करने का दिया निर्देश
रेल हादसे को शून्य करने के लिए सब मिलकर करें प्रयास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें