समस्तीपुर : सरकारी बस पड़ाव परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन की शुरुआत की. माले कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास योजना के सूची से गरीब जरूरतमंद परिवारों जगह नहीं मिलने तथा गरीब भूमिहीनों को बासगीत पर्चा नहीं मिलने से नाराज होकर सूची को अविलंब रद्द करने की मांग की साथ ही डीएम को ज्ञापन दे सौंपा. जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि योजना जिन गरीब लोगों के लिए तैयार किया गया है.
उसमें से इन्हीं लोगों का नाम साजिश के तहत गायब किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत नकद भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाये. सभा को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि सीएम सुशासन का ढोल पीट रहे हैं, जबकि गरीबों की हकमारी हर स्तर पर की जा रही है. साथ ही पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को अधिकार नहीं दिया जा रहा है. उजियारपुर प्रखंड में मुखिया से मेल जोल कर पदाधिकारी अधिकार का हनन कर रहे हैं. सभा को फूल बाबू सिंह, जीवछ पासवान, अर्जुन राय, हरिकांत झा, शिवजी राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.