राहत. नोटबंदी के बाद पहली बार सरकारी व निजी बैंक रहे बंद
Advertisement
एटीएम पर भी दिखी छोटी लाइन
राहत. नोटबंदी के बाद पहली बार सरकारी व निजी बैंक रहे बंद ताजपुर रोड व मेन ब्रांच के एटीएम में दिखी ज्यादा भीड़ समस्तीपुर : सरकारी एवं निजी बैंक रविवार को बंद रहे. पांच सौ एवं एक हजार के नोट को बंद करने की घोषणा के बाद पहली बार बैंकों में रविवार का अवकाश रहा. […]
ताजपुर रोड व मेन ब्रांच के एटीएम में दिखी ज्यादा भीड़
समस्तीपुर : सरकारी एवं निजी बैंक रविवार को बंद रहे. पांच सौ एवं एक हजार के नोट को बंद करने की घोषणा के बाद पहली बार बैंकों में रविवार का अवकाश रहा. इससे पहले रविवार को भी बैंकों को खोले गये थे. बैंकों में अवकाश रहने के कारण जमा एवं निकासी करने वाले ग्राहकों को थोड़ी दिक्कत हुई. वहीं रविवार को एटीएम पर ही ज्यादा भीड़ रही. रुपये की निकासी करने के लिये शहर के दर्जनभर बैंकों में सुबह से ही लाइनें लगी रहीं. रविवार होने के कारण कई बैंकों के एटीएम में नोट नहीं डाले गये थे.
इस वजह से ग्राहकों को परेशानी भी हुई. हालांकि, पहले की तुलना में एटीएम पर भीड़ कम दिखी. रविवार को करीब एक बजे मोहनपुर रोड के दर्जनभर एटीएम में मात्र तीन ही काम कर रहे थे. बीआरबी कॉलेज के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से दो हजार रुपये के नोट निकल रहे थे. इस एटीएम पर मुश्किल से सात आठ लोग कतार में खड़े थे, जबकि ठीक इसी के बगल में एचडीएफसी के एटीएम से सौ के निकट निकल रहे थे. इस पर पंद्रह से बीस लोग कतार में खड़े होकर नोट निकाल रहे थे.
ठीक इसके बगल में एक्सिस बैंक का एटीएम भी कल से काम कर रहा है. इस पर भी करीब पंद्रह लोग कतार में खड़े होकर अपना रकम निकालने में जुटे हुए थे. नोट बंदी के बाद सब दिन काम करने वाला इंडसइंड बैंक का एटीएम आज बंद था. गार्ड ने बताया नोट खत्म हो गया है. बता दें कि मोहनपुर रोड में कम से कम दर्जनभर एटीएम हैं. इसमें से मात्र तीन एटीएम ही काम कर रहे हैं. सदर अस्पताल में अवस्थित एसबीआइ के एटीएम पर अन्य दिनों की भांति आज भी लोग राशि की निकासी कर रहे थे. करीब तीस लोग कतार में खड़े थे. स्टेट बैंक मेन ब्रांच के एटीएम पर आज भी ज्यादा भीड़ दिखी. यहां पर पचास साठ लोग कतार में खड़े थे.
सबसे ज्यादा भीड़ ताजपुर रोड के एटीएम पर थी. इस रोड में दर्जनभर से अधिक एटीएम हैं. पर, मात्र एक एटीएम ही शुरू से काम कर रहा है. इस वजह से रविवार को भी सौ से अधिक लोग कतार में खड़े दिखे. रविवार को नोट नहीं डालने के कारण आइसीआइसीआइ का शटर गिरा हुआ था. राम बाबू चौक के तीनों एटीएम आज तक नहीं चालू हुए हैं. गोला रोड में एकमात्र एटीएम रविवार को काम कर रहा था, जिस पर पचास लोग कतार में खड़े थे. पुरानी पोस्ट ऑफिस के दोनों एटीएम आज सुबह से ही बंद रहे. सोनवर्षा चौक का एटीएम भी सुबह से काम रहा था. बता दें कि शहर में 70 एटीएम हैं. इसमें से करीब पंद्रह एटीएम को पिछले दो दिनों में चालू किया गया है. अब करीब 25 एटीएम काम कर रहे हैं. यदि शहर के सभी एटीएम को चालू कर दिया जाये तो भीड़ पूरी तरह खत्म हो जायेगी.
पहले की तरह अब नहीं दिखती है भीड़
नोटबंदी के बाद जिस तरह एटीएम एवं बैंकों पर भीड़ दिखती थी, अब वह नहीं रही. पहले चौबीस घंटे एटीएम पर सौ से अधिक लोगों की कतारें रहती थी, जबकि अब बीस से 25 लोगों की भीड़ दस से ग्यारह बजे रात तक रहती है. अब नोट निकालने को लेकर मारामारी की स्थिति नहीं है. बैंकों पर भी पहले की तरह भीड़ नहीं है. लोग नोट बदलवाने के लिये भी आ रहे हैं, पर अब उतनी भीड़ नहीं दिखती. शनिवार को ताजपुरा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में करीब सौ ग्राहक थे. हालांकि, एसबीआइ के मेन ब्रांच में शनिवार को भी काफी गहमागहमी दिखी. ढाई से से अधिक ग्राहकों की भीड़ करीब बारह बजे में देखी गयी.
दर्जनभर एटीएम से निकल रहे पैसे, अब भी तीन दर्जन से अधिक एटीएम बंद
मोहनपुर रोड िस्थत एक्सिस बैंक के पास लोगों की लगी कतार एवं सदर अस्पताल के पास एसबीआइ के एटीएम के पर कतार में खड़े लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement