पूसा रोड फीडर Â 33 केवीए में आयी थी खराबी
Advertisement
ब्रेकडाउन दूर करने में छूट रहे पसीने
पूसा रोड फीडर Â 33 केवीए में आयी थी खराबी 18 की शाम से ही ब्रेकडाउन में है फीडर समस्तीपुर : हर घर बिजली योजना से जुड़ते ही ताजपुर रतनपुर गांव के उपभोक्ता घरों में जल रहे बिजली से काफी खुश नजर आ रहे थे. अचानक शाम होते ही पूसा रोड फीडर से जुड़े 33 […]
18 की शाम से ही ब्रेकडाउन में है फीडर
समस्तीपुर : हर घर बिजली योजना से जुड़ते ही ताजपुर रतनपुर गांव के उपभोक्ता घरों में जल रहे बिजली से काफी खुश नजर आ रहे थे. अचानक शाम होते ही पूसा रोड फीडर से जुड़े 33 केवीए में आयी फॉल्ट के कारण इस गांव में अंधेरा छा गया. यह अंधेरा शनिवार को भी छाया रहा. ब्रेक डाउन को दुरुस्त करने में बिजली कंपनी के अभियंताओं को 48 घंटे का समय लग गया. हालांकि, रविवार को कुछ इलाकों में बिजली दी गयी और कुछ इलाकों में अंधेरा छाया रहा. जानकारी के मुताबिक, विगत 18 नवंबर को सीएम के द्वारा ताजपुर रतनपुर गांव को बिजली मुहैया कराने के लिए उक्त फीडर से जोड़ा गया था.
लेकिन अत्यधिक लोड 33 केवीए पर पड़ने के कारण ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इससे इतर कंपनी के अभियंताओं का कहना है कि गांव के विभिन्न इलाकों में पेड़ पौधे 33 केवीए से सटे होने के कारण यह ब्रेक डाउन हुआ था. इधर, रविवार की सुबह इस फीडर में बिजली चार्ज करते ही तीन जगहों पर तार टूट कर गिरने की बात बतायी गयी. कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश का कहना है कि रविवार को 50 फीसदी उपभोक्ताओं को बिजली ब्रेक डाउन की समस्या दूर कर पहुंचा दी गयी है. अभी भी 50 फीसदी उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के दिशा में कार्य प्रगति पर है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि रविवार की देर शाम तक आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
खराब संचरण व्यवस्था बना ब्रेकडाउन का कारण
पूसा रोड फीडर से जुड़ने वाले 33 केवीए की संचरण व्यवस्था काफी जर्जर हो चुकी है. वहीं गांव में बिजली आपूर्ति के लिये लगे 11 केवीए तार की भी गुणवत्ता काफी खराब है. पोलों पर लगे इंसुलेटर की गुणवत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ओस की जरा सी बूंद पड़ते ही इंसुलेटरों का पंक्चर हो जाना नियति बन चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement