25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉली हाउस में लाल, पीला शिमला मिर्च की होगी खेती

हल्दी की खेती करनेवाले किसानों को मिलेंगे 15 हजार रुपये अनुदान समस्तीपुर : राष्ट्रीय बागवानी विकास समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि बागवानी मिशन के द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार करें. प्रचार-प्रसार के अभाव में जो सही किसान हैं, वह इसका […]

हल्दी की खेती करनेवाले किसानों को मिलेंगे 15 हजार रुपये अनुदान

समस्तीपुर : राष्ट्रीय बागवानी विकास समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि बागवानी मिशन के द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार करें. प्रचार-प्रसार के अभाव में जो सही किसान हैं, वह इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ससमय किसानों को इसका लाभ भी इससे मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि पॉली हाउस में लाल पीला शिमला मिर्च तथा जरबेरा का उत्पादन करें, ताकि किसान लाभन्वित हो सके. इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र एवं प्रखंडों मेंं पॉली हाउस बनावायें. जिला स्थापना दिवस 14 नवंबर को स्थानीय पटेल मैदान में कृषि विभाग का स्टॉल लगाने,
एचपी ट्रैक्टर एसेसरीज प्रदर्शित करने तथा लोगों को अवगत कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 का योजनावार भौतिक लक्ष्य, वित्तीय लक्ष्य तथा भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि की समीक्षा की गयी. निर्देश दिया गया कि योजनाओं की प्रभावी निगरानी तथा क्रियान्वयन के लिए नियमित बैठक करायें. साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 का योजनावार भौतिक वित्तीय लक्ष्य बैठक में सदस्यों को अवगत कराया गया तथा अनुमोदन प्राप्त किया गया.
वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 31586 हेक्टेयर भौतिक लक्ष्य तथा 186़21 लाख वित्तीय लक्ष्य प्रस्तुत किया गया है. पॉलीनेशन सपोर्ट के द्वारा मधुमक्खी पालन अवरूव अंतर्गत संशोधित 2400 बक्सा भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है. उप निदेशक उद्यान, राज्य बागवानी मिशन के निर्देश के आलोक में जीविका के माध्यम से समस्तीपुर जिला के तीन प्रखंड कल्याणपुर, पूसा एवं समस्तीपुर में जीविका की महिला ग्रुप को दिया जाने का प्रस्ताव है. मसाले (हल्दी) के खेती के लिए अनुदान 15 हजार प्रति हेक्टेयर है.
इसके अनुदान के लिए किसानों के द्वारा किये गये हल्दी के खेत का भौतिक सत्यापन कराकर उनसे छोटे किसानों को अभिश्रव प्राप्त कर अनुदान दिये जाने का प्रस्ताव हैं. कुल ग्यारह प्रखंड के किसानों दलसिंहसराय, उजियारपुर, पूसा, कल्याणपुर, समस्तीपुर, वारिसनगर, मोरवा, खानपुर, मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर एवं सरायरंजन के किसानों को यह दिया जायेगा. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा सहित कई सदस्यगण मौजूद थे.
डीएम ने उद्यान पदाधिकारी को दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें