25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए नियंत्रण कक्ष गठित

पदाधिकारियों व कर्मचारियों की हुई प्रतिनियुक्ति दीपावली को लेकर बिजली विभाग ने उठाया कदम समस्तीपुर : इस वर्ष दीपावली पर बिजली की निर्वाध आपूर्ति करने की योजना है. विभाग इसको लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. दिवाली की रात विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रमंडल स्तर पर बिजली विभाग की ओर से […]

पदाधिकारियों व कर्मचारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

दीपावली को लेकर बिजली विभाग ने उठाया कदम
समस्तीपुर : इस वर्ष दीपावली पर बिजली की निर्वाध आपूर्ति करने की योजना है. विभाग इसको लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है.
दिवाली की रात विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रमंडल स्तर पर बिजली विभाग की ओर से एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर ली गयी है. यह शनिवार की लेकर सोमवार तक सक्रिय रहेगा. राउंड द क्लाक कार्य करेगा. ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति का त्वरित गति से निपटारा किया जा सके.
विद्युत कार्यपालक अभियंता के हवाले से जानकारी देते हुए डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर में उपभोक्ता शिकायत निवारण केंद्र में सक्रिय होगा. समस्या होने पर 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक आम लोग 06274 226111 पर संपर्क साध सकते हैं.
कंट्रोल रूम के कार्यरत पदाधिकारी प्रमंडल अंतर्गत सभी पीएसएस से संपर्क स्थापित कर ब्रेक डाउन आदि से संबंधित समय समय पर जानकारी लेंगे. इसकी रिपोर्ट सीधे विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति प्रमंडल को करेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक दो घंटे पर पॉवर पोजिशन से विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति प्रमण्डल को एसएमएस के माध्यम से जानकारी देते रहेंगे. किसी भी प्रकार की तार टूटने या अन्य सूचना उपलब्ध करायी जाती है तो यथाशीघ्र पीएसएस से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित कनीय विद्युत अभियंता को दिया गया है. इसके साथ ही सभी कनीय विद्युत अभियंता अपने आवंटित पीएसएस में निश्चित तौर पर लाइन मैन गैंग के साथ इस अवधि में उपस्थित रहते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की कड़ी निगरानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें