बिहार का विकास बुलंदियों पर
मोरवा : महागंठबंधन में एकता है. इसी के बल पर बिहार बुलंदियों को छू रहा है. विकास की इस गति को जारी रखने में कार्यकर्ताओं का अहम रोल है. कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना सरकार की योजनाओं को धरातल पर पूरी तरह उतारना संभव नहीं है. यह बातें मोरवा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने कहीं.
वे बुधवार को निकसपुर काॅलेज प्रांगण में मोरवा विधानसभा स्तरीय महागंठबंधन कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे. विधायक ने कहा कि सरकार के सात निश्चयों को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी हम सबों की है. संचालन कर रहे जदयू मोरवा के प्रखंड अध्यक्ष जय कृष्ण राय ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए यह जरूरी है कि कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान का ख्याल रखा जाये. इस सम्मेलन में आये हुए जदयू के जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अब तमीम, राजद के जिला अध्यक्ष विनोद राय, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तारणी प्रसाद राय, रामचंद्र सिंह कुशवाहा, सुंदेश्वर राय, प्रमोद राय, सरोज राय, धर्मेंद्र राय आदि लोगों को शाल और माला से सम्मानित किया गया.
वक्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पूर्व जिला पार्षद अशोक दास, जगन्नाथ प्रसाद यादव, प्रणिता राय, बैजनाथ शर्मा, प्रेमलाल आजाद, शंभु प्रसाद, रजनीश कुमार, संतोष यादव, अशेश्वर राय, चंदेश्वर सिंह, मुरारी राय, मनोहर प्रसाद सिंह, धनिकलाल राम, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार, हरपुर भिंडी के पूर्व मुखिया विपिन सहनी, मालबाबू सहनी, पिंकेश कुमार पिंकू, जगतनारायण राय, लालबहादुर पंडित, मो सहूद, अशोक सिंह, रामश्रेष्ठ ठाकुर, विजय यादव थे.