समस्तीपुर : जिंदगी के लिए मौत से यक्ष्मा का मरीज घंटों जंग लड़ता रहा. स्थिति को भांप कर सदर अस्पताल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर मुतलुपुर के ललन कुमार को तत्काल डीएमसीएच रेफर कर दिया. वह अस्पताल प्रशासन के सामने एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उसकी एक न सुनी. जबकि वह […]
समस्तीपुर : जिंदगी के लिए मौत से यक्ष्मा का मरीज घंटों जंग लड़ता रहा. स्थिति को भांप कर सदर अस्पताल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर मुतलुपुर के ललन कुमार को तत्काल डीएमसीएच रेफर कर दिया. वह अस्पताल प्रशासन के सामने एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उसकी एक न सुनी.
जबकि वह बीपीएल कोटि का मरीज था. बाद में उसके साथ खड़े परिजन निजी खर्चे पर उसे दरभंगा लेकर चला गया. अस्पताल प्रशासन का कहना था कि यक्ष्मा पीड़ित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस उपलब्ध कराये जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण उसे निजी खर्च पर
जाना पड़ा. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ एएन शाही ने बताया कि आन ड्यूटी चिकित्सक ने इस मरीज को लेकर जानकारी दी थी, लेकिन सेहत विभाग की व्यवस्था के कारण वह विवश थे. सिविल सर्जन भी इस सुविधा को लेकर इत्तेफाक नहीं रखते हैं. नियमों को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मरीज का घर मुजफ्फरपुर होने के कारण परिजन बेहतर इलाज व सुविधा के लिए मेडिकल काॅलेज मुजफ्फरपुर रेफर कराना चाह रहे थे.
बीपीएल मरीजों को देनी है सुविधा : राज्य सरकार की ओर से बीपीएल मरीजों को मुफ्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए रोगी कल्याण समिति को अधिकृत किया गया है. रोगी कल्याण समिति बीपीएल मरीजों को नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायेगा. इस समिति में सीएस व डीएस भी पदेन सदस्य होते हैं. बावजूद डीएस को इसकी जानकारी नहीं होने की बात विभागीय व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़ा कर रहा है.
पटोरी में डेंगू का कहर जारी
पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में आज फीर जॉच के दौरान डेंगू मरीज की पहचान की गयी. प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी इसके लिए कई तैयारियां की हैं. अब तक सरकारी स्तर पर इसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग निजी अस्पताल में डेंगू का इलाज कराते थे. इससे गरीब लोगों को कठिनाई होती थी. प्रभात खबर ने इस खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था.
इसके बाद आज अस्पताल प्रशासन हरकत में आयीं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुबोध कुमार ने बताया की अस्पताल में डेंगू जांच के लिए कीट की खरीद कर ली गयी हैं .आज जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ विजय कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया है. उन्होंने कहा है की प्रभावित क्षेत्रों मे जल्द ही फॉगिंग कराई जायेगी .
बीपीएल मरीजों को नि:शुल्क एंबुलेंस मिलना है. मामला संज्ञान में आने पर जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.
डाॅ अवध कुमार, सीएस, समस्तीपुर