25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम व शिक्षिका के बीच हुई मारपीट

विद्यालय में बैठक करते बीइओ राम प्रवेश सिंह. शिवाजीनगर : मध्य विद्यालय दहियार में एक शिक्षिका व एचएम के बीच हुई मारपीट में एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद छात्रों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घायल छात्र का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में कराया गया. इधर, मारपीट की […]

विद्यालय में बैठक करते बीइओ राम प्रवेश सिंह.

शिवाजीनगर : मध्य विद्यालय दहियार में एक शिक्षिका व एचएम के बीच हुई मारपीट में एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद छात्रों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घायल छात्र का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में कराया गया. इधर, मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह ने विद्यालय पहुंच दोनों पक्षों से बात की. ग्रामीण व सभी शिक्षकों की एक बैठक कर दोनों शिक्षक एवं शिक्षिका को फटकार लगाते हुए दोनों को बीआरसी में अपने-अपने शिकायत का आवेदन देने को कहा. वहीं बच्चों से विद्यालय में हो रहे पठन-पाठन की जानकारी लेते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों के साथ अच्छे बरताव के साथ समय पर कक्षा में पढ़ाई करवाने की हिदायत दी.
इधर, घायल छात्र रोहित कुमार सहित अन्य छात्रों ने बताया कि विद्यालय कार्यकाल में अाधार कार्ड व नामांकन जन्मतिथि सुधार करवाने को लेकर एक छात्र ने शिक्षिका कृतिलता से शिकायत कर सुधार की मांग की. इसके बाद उक्त शिक्षिका ने एचएम कुंवर रंजीत की ओर इशारा कर सुधार करवाने की बात कही. छात्र जब एचएम के पास गया, तो पुन: छात्र को शिक्षिका के पास जाने को कहा. एक-दूसरे के कहा-कही के बीच दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी.
छात्रों ने बताया कि कार्यालय में मारपीट इस कदर हो गयी कि एक-दूसरे पर चप्पल व घूसा भी चलाया गया. मारपीट के क्रम में शिक्षिका ने कार्यालय में रखे चाय बनाने वाले सस्पेन व अन्य समान को इस कदर फेंका कि छात्र रोहित कुमार के सिर में चोट लग गयी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों में काफी आक्रोश हैं.
बैठक के बाद ग्रामीण रामभरोस मंडल कैलाश मंडल बिलटु मंडल सहित पंचायत समिति लाल बहादुर मंडल ने बीइओ को विद्यालय की समस्या से अवगत कराकर सुधार करने की मांग की. वहीं समझौता बैठक में पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ,सत्य नारायण आर्य, विकेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें