ताजपुर, समस्तीपुरः प्रखंड की आधारपुर पंचायत के योगियामठ गांव में शनिवार को एक प्रेमी की धुनाई हुई. उस पर लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है. मोतीपुर निवासी भोला साह का शादीशुदा पुत्र अनिल कुमार का योगियामठ की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पूर्व अनिल उसे अपने साथ लेकर भाग गया था. शनिवार को जैसे ही अनिल गांव पहुंचा, लड़की पक्ष व गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़कर लड़की के संबंध में पूछताछ की.
नहीं बताने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उसे एक पेड़ के सहारे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की. स्थानीय मुखिया बलराम भगत के हस्तक्षेप से उसे बंधन से मुक्त कराया गया. उसके बाद उसे एक विद्यालय के कमरा में बंद कर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.