समस्तीपुर : क्लास में एक बच्ची को झपकी क्या लगी शिक्षक ने बच्ची को डंडे से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर बच्ची को शिक्षक से बचाया. घटना शहर की चीनी मिल हरिजन कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल की है. शिक्षक की पिटाई से घायल बच्ची को परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है.
इसकी सूचना नगर पुलिस को दी गयी. चीनी मिल बीस फुट्टा पर रहनेवाले राजेश राम की पुत्री नंदनी प्राइमरी स्कूल के वर्ग दो की छात्रा है. बच्ची ने बताया कि दोपहर खिचड़ी खाने के बाद क्लास में थी. अचानक उसे झपकी लग गयी. इससे नाराज शिक्षक मंजूर आलम ने क्लास से बाहर निकाल कर डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. बच्ची के चिखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने बीच बचाव कर बच्ची को बचाया. पिटाई से बच्ची स्कूल परिसर में बेहोश हो कर गिर गयी.
बच्ची के पिता के अनुसार बच्ची के दांये हाथ की हड्डी टूट गयी है. बच्ची का उपचार करनेवाले डॉ जयकांत ने बताया कि बच्ची के एक्सरे के लिए लिखा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. शरीर में डंडे से पिटाई के दाग हैं. उधर, नगर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.