21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 अपराधी गिरफ्तार

14 मोबाइल व पांच एटीएम भी पुलिस ने किया जब्त कल्याणपुर, पूसा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र से की गयी गिरफ्तारी समस्तीपुर : पूसा के जाने माने व्यवसायी अवधेश पोद्दार लूट व हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल दस अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने […]

14 मोबाइल व पांच एटीएम भी पुलिस ने किया जब्त

कल्याणपुर, पूसा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र से की गयी गिरफ्तारी

समस्तीपुर : पूसा के जाने माने व्यवसायी अवधेश पोद्दार लूट व हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल दस अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 54 हजार रुपये के अलावा देसी पिस्तौल,14 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो बाइक के अलावा अपराधियों के पास से पांच एटीएम भी बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता पिछले दो दिनों के दौरान कल्याणपुर, पूसा व मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में लगातार की गयी छापेमारी के बाद मिली. छापेमारी का नेतृत्व सदर डीएसपी तनवीर अहमद कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में भल्लू उर्फ छोटू उर्फ जफरान (चकनूर) जो कुख्यात अपराधी गुफरान का भाई है. गुफरान एक दशक पूर्व पुलिस काउंटर में मारा गया था.

इसके अलावा पुलिस ने अभिषेक कुमार सिंह(केशोपट्टी कल्याणपुर),राज सिंह (फुलहारा),पांडव कुमार (अजना कल्याणपुर) वाल्मीकि कुमार सिंह (हरपुर सिंघिया मुफस्सिल), नवनीत कुमार उर्फ गुंजन (हरपुर सिंघिया मुफस्सिल),शिवम कुमार (लक्ष्मी चौक वारिसनगर),रवि कुमार चौधरी (पूसा बाजार) अमरजीत तिवारी (केशोपट्टी कल्याणपुर) व समर कुमार उर्फ रवि रंजन (ढोली सकरा, मुजफ्फरपुर) को किया गया है.

पुलिस कार्यालय में सदर डीएसपी तनवीर अहमद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सात अक्तूबर की रात अपराधियों ने हिन्दुस्तान यूनीलिवर व कई कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर अवधेश पोद्दार को समस्तीपुर से पूसा जाने के दौरान राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी व उनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये , लैपटॉप लूट लिया था.

उन्होंने बताया कि एसपी नवल किशोर सिंह के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में मुफस्सिल अंचल इंस्पेक्टर राजेश कुमार , दारोगा राजकिशोर कुमार, पूसा थानाध्यक्ष, कल्याणपुर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल इंस्पेक्टर आदि पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनाकर घटना में प्रयुक्त स्टेनर बाइक जो अवधेश के चालक के भतीजे गुंजन के पास थी को बरामद किया गया. गिरफ्तारी के बाद गुंजन ने बताया कि उस दिन वाल्मीकि सिंह उसकी बाइक ले गया था. टीम ने वाल्मीकि को गिरफ्तार किया. इन दोनों की निशानदेही पर एक-एक कर उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें