सेल्समैन से पूछताछ कर रही पुलिस
Advertisement
अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी
सेल्समैन से पूछताछ कर रही पुलिस 3.50 लाख लूट का खुलासा समस्तीपुर/पूसा : स्थानीय व्यवसायी अवधेश पोद्दार की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के छोटे भाई नरेश पोद्दार के बयान पर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है. घटना में 3.50 लाख रुपये लूट का भी […]
3.50 लाख लूट का खुलासा
समस्तीपुर/पूसा : स्थानीय व्यवसायी अवधेश पोद्दार की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के छोटे भाई नरेश पोद्दार के बयान पर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है. घटना में 3.50 लाख रुपये लूट का भी खुलासा किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार की रात अवधेश पोद्दार समस्तीपुर स्थित दुकान से घर लौट रहा था. हरपुर चौक से कुछ ही आगे बढ़ने के बाद तीन अज्ञात अपराधी पीछे की ओर से ओवरटेक कर बाइक की चाबी छीन कर फेंक दिया.
बाइक चालक कर्मी हरेराम ठाकुर को एक अपराधी ने पकड़ लिया. दूसरे अपराधी ने अवधेश के सीने पर पिस्टल से गोली दाग दी. इसके बाद अपराधी लैपटाॅप एवं उसी बैग में रखे 3.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार कहते हैं कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.
परिजनों का बुरा हाल : घटना से मर्माहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी देववाणी कुमारी पेशे से शिक्षिका है. मृतक की पुत्री सुहानी भारती एवं पुत्र अनुराग भारती अपने पिता की मौत के गम में बेसुध पड़ी हैं.
मृत अवधेश पोद्दार के घर पसरा मातमी सन्नाटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement