Advertisement
आज खुलेगा माता का पट
दुधिया रोशनी से चकाचौंध हुआ मां दुर्गा का दरबार समस्तीपुर : शारदीय नवरात्रा के छठे दिन शुक्रवार को बेल निमंत्रण में आस्था सैलाब उमड़ पड़ा. माता कात्यायिनी की भी पूजा हुई. कचहरी दुर्गा स्थान में पुरोहित पंडित उमाकांत झा ने बताया कि बेल हो गया है. बेल की पूजा शनिवार को होगी. धार्मिक मान्यताओं के […]
दुधिया रोशनी से चकाचौंध हुआ मां दुर्गा का दरबार
समस्तीपुर : शारदीय नवरात्रा के छठे दिन शुक्रवार को बेल निमंत्रण में आस्था सैलाब उमड़ पड़ा. माता कात्यायिनी की भी पूजा हुई. कचहरी दुर्गा स्थान में पुरोहित पंडित उमाकांत झा ने बताया कि बेल हो गया है. बेल की पूजा शनिवार को होगी.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मां कात्यायायिनी भक्तों को मनोवांक्षित फलदायिनी है. इसके साथ ही दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से दिशाएं गूंजायमान हो रही हैं. पूरा वातावरण भक्ति सागर में डूबा है. शाम ढलते ही पूजा पंडाल दुधिया रोशनी से चाकाचौंध हो उठते हैं. आसपास मेले को लेकर तैयारियां चरम पर पहुंच गयी हैं.
इंतजार अब है सप्तमी तिथि का जो शनिवार को है. इसी दिन माता पट भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे. शारदीय नवरात्रा के छठे दिन शुक्रवार को पूजा पंडालों से पुरोहितों की अगुवाई में बेल निमंत्रण हुआ. इसमें माता के भक्त पुरोहितों की अगुवाई में साथ साथ चल रहे थे.
भक्तों के द्वारा माता के जयकार लगाये जाने से पूजा का उत्साह और भी चरम पर पहुंच गया. शहर के बारह पत्थर, मथुरापुर घाट, मगरदहीघाट समेत अन्य पूजा स्थलों पर इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे थे. शारदीय नवरात्रा के सातवें दिन मां की कालरात्रि रूप की पूजा होगी. इसी दिन भक्तों के लिए माता का पट खुल जायेगा. इधर, माता के दरवार में संध्या दीपक जलाने के लिए शुक्रवार को भी भक्तों का तांता लगा रहा.
विभिन्न टोले-मुहल्ले की महिलाएं व लड़कियां विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंच कर दीप जलाये. संध्या आरती में घंटों लीन रही. मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ लगातार मां के भजनों का प्रसारण किया जा रहा था. जगह जगह उल्लास एवं भक्ति का माहौल है. शिक्षण संस्थानों में छुट्टी हो चुकी है. बाहर रहने वाले लोगों का आना शुरू हो चुका है. परिवार के लोगों के बीच लोग दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटे हैं. पूजा को लेकर घरों में सात्विक व उत्सवी माहौल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement