Advertisement
शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
दुर्गापूजा को लेकर 10 व 11 अक्टूबर के लिए यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव कई रूट किये गये परिवर्तित, बाजार की दो सड़कें हुईं वन-वे सुबह के 10 बजे से रात्रि के 11 बजे तक लागू रहेगी व्यवस्था समस्तीपुर : दुर्गापूजा में होने वाली भीड़ को लेकर जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन […]
दुर्गापूजा को लेकर 10 व 11 अक्टूबर के लिए यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव
कई रूट किये गये परिवर्तित, बाजार की दो सड़कें हुईं वन-वे
सुबह के 10 बजे से रात्रि के 11 बजे तक लागू रहेगी व्यवस्था
समस्तीपुर : दुर्गापूजा में होने वाली भीड़ को लेकर जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. यह व्यवस्था 10 एवं 11 अक्टूबर को सुबह के दस बजे से लेकर रात्रि के 11 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान खासकर मुख्य बाजार में चार पहिया वाहन के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगायी गयी है.
वहीं कई रूटों को भी परिवर्तित कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन तक जाने एवं वहां से निकलने के लिए तीन रूट तैयार किये गये हैं. जिन्हें पूर्णरूप से वन वे घोषित कर दिया गया है. दसवीं के दिन 11 अक्टूबर की संध्या चार बजे से रात्रि दस बजे तक मुसरीघरारी एवं कल्याणपुर की ओर से समस्तीपुर शहर में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
चार चौराहों पर बना ड्रॉप गेट : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रोसड़ा पथ के विशनपुर चौक एवं कन्हैया चौक पर, ताजपुर रोड में बाजोपुर चौक एवं पूसा रोड में धर्मपुर चौक पर एक-एक ड्राप गेट बनाया गया है.
इन गेटों पर एक दंडाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस पदाधिकारी व चार सशस्त्र बल को तैनात करने के आदेश दिये गये हैं. वहीं सार्जेंट मेजर एवं नगर थानाध्यक्ष को समन्वय स्थापित कर शहर में यातायात आरक्षियों को प्रतिनियुक्त करने का भी आदेश दिया गया है. स्टेशन रोड हुआ वन वे : रेलवे
स्टेशन आने के लिए बहादुरपुर चौक
से मालगोदाम चौक होते हुए आना पड़ेगा. वहीं रेलवे स्टेशन से बहादुरपुर की तरफ जाने के लिए बंगाली टोला होकर लोग जा सकेंगे. जबकि स्टेशन से पश्चिम की ओर निकलने वाले यात्री रामबाबू चौक-टुनटुनिया गुमटी होते हुए पुरानी पोस्टऑफिस रोड से चीनी मिल चौक पर निकलेंगे. ये तीनों पथ पूरी तरह से वन वे रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement