17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजीत समेत पांच गिरफ्तार कामयाबी. जिले के कई थानों की पुलिस को थी तलाश

उजियारपुर के महेशपट्टी गांव से हुई गिरफ्तारी एनजीओ की राशि लूटने आये तीन को मुफस्सिल पुलिस ने धर्मपुर में दबोचा समस्तीपुर : जिला पुलिस की अलग-अलग टीम ने मुफस्सिल व उजियारपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात रंजीत महतो समेत पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात रंजीत की गिरफ्तारी उजियारपुर पुलिस […]

उजियारपुर के महेशपट्टी गांव से हुई गिरफ्तारी

एनजीओ की राशि लूटने आये तीन को मुफस्सिल पुलिस ने धर्मपुर में दबोचा
समस्तीपुर : जिला पुलिस की अलग-अलग टीम ने मुफस्सिल व उजियारपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात रंजीत महतो समेत पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात रंजीत की गिरफ्तारी उजियारपुर पुलिस ने महेशपट्टी गांव से हुई, जबकि संजीवनी नामक एनजीओ की राशि लूटने आये तीन अपराधियों को मुफस्सिल पुलिस ने धर्मपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया. उधर, मुफस्सिल पुलिस ने मोहनपुर में छापेमारी कर 16 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दर्जनभर से अधिक डकैती व लूट के मामले में आरोपित रंजीत महतो महेशपट्टी गांव में अपराध की नीयत से साथियों के साथ आया है. सूचना पर थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देख रंजीत भागने लगा तो उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जांच के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा व पांच गोली बरामद किया गया.एसपी ने बताया कि इस अपराधी पर मुफस्सिल थाने में आधा दर्जन, उजियारपुर में तीन व दलसिंहसराय में एक मामला दर्ज है. यह कैनरा बैंक की राशि लूट में भी संलिप्त है.
एसपी ने बताया कि फरारी की स्थिति में इस अपराधी को इनामी अपराधी घोषित करने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था. वह मुफस्सिल थाने के लगुनिया रघुकंठ गांव का रहने वाला है.
एनजीओ की राशि लूटने आये हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
संजीवनी नामक एनजीओ की राशि लूटने आये तीन अपराधियों को मुफस्सिल पुलिस ने शहर के धर्मपुर हाइ स्कूल के पास छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान धर्मपुर के रिसाल मिश्रा, अंगारघाट थाने के मुरियारों गांव के ऋषि सिंह व मुजफ्फरपुर के कटरा के कुख्यात अपराधी मुकेश सिंह के पुत्र सोनल कुमार के रूप में की गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा व गोली के अलावा चार मोबाइल व बिना नंबर की एक बाइक बरामद की गयी है.
गिरफ्तार लोगों में ऋषि अपने को एक डाटकॉम न्यूज का पत्रकार बता रहा है. एसपी ने बताया कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि रिसाल मिश्रा उक्त एनजीओ में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. उसने ही लूट की योजना बनायी थी, वह भाड़े पर अपराधियों को हायर किया था. उसने पुलिस के समक्ष बताया कि वह एजीओ का एक लाख रुपये व लैपटॉप लूटना चाह रहा था. छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति आदि थे.
16 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि मुफस्सिल पुलिस ने मोहनुपुर गांव में छापेमारी कर 16 बोतल विदेशी शराब के साथ विनोद राय को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि वह बरामद शराब में 375 एमएल की सात पीस व 180 एमएल की 9 पीस शराब बरामद की गयी है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली. विनोद शराब का अवैध कारोबार कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें