17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद

दुस्साहस. प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मार डाला प्रेमिका से मिलने पर परिजनों ने रोका, तो कर दी उसके भाई की हत्या पुलिस बयान के अनुसार, एकतरफा प्रेम में हुई थी किशोर की हत्या 36 घंटे के भीतर मामला सुलझाने का किया दावा कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के रतवारा गांव से मंगलवार की देर […]

दुस्साहस. प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मार डाला

प्रेमिका से मिलने पर परिजनों ने रोका, तो कर दी उसके भाई की हत्या
पुलिस बयान के अनुसार, एकतरफा प्रेम में हुई थी किशोर की हत्या
36 घंटे के भीतर मामला सुलझाने का किया दावा
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के रतवारा गांव से मंगलवार की देर शाम बरामद किशोर के शव मामले में कल्याणपुर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है़ इसमें से एक युवक के पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद होने की बात भी बतायी गयी है़ कल्याणपुर पुलिस के अनुसार, सोमवार को मो अनवर नद्दाफ की गुमशुदगी की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को परिजनों ने दी़ इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार की शाम मो अफरोज के पुत्र मो तनवीर उर्फ इशा को गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ के क्रम में उसने दो अन्य साथियों का नाम बताते हुए घटना के बारे में पूरी जानकारी दी़
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पास के ही गन्ने के खेत से बरामद कर लिया़ इसके बाद पुलिस ने दबिश बढ़ाते हुए गुरुवार की सुबह मुक्तापुर के पास गाड़ी पकड़ने के क्रम में पुलिस ने मो जावेद के पुत्र मो नदीम, मो बदीउद्दीन जमां के पुत्र मो राशिद को धर दबोचा़ इस क्रम में पुलिस ने मो राशिद के कमर से एक देशी कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया़ पुलिस पूछताछ के क्रम में तीनों आरोपियों ने जो बताया वह रूह कंपाने वाले वाकया से कम नहीं था़ आरोपितों में मो रशिद मृतक की बहन से एकतरफा प्रेम करता था़ इसको लेकर वह मो अनवर के घर अक्सर आया जाया करता था़ जैसे ही परिजनों को इस प्रकार के आचरण का पता लगा परिजनों ने उसे अपने घर आने से रोक दिया़ घर का सभी सदस्य उससे बातचीत भी बंद कर दिया, जिससे आहत प्रेमी ने इस पूरे मामले में बाधक के रूप में दिख रहा मो अनवर नद्दाफ को रास्ते से हटाने का मन बना लिया़ इसी कड़ी में अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग कर डाली़ इसी कड़ी में शाम पांच बजे के आसपास मो अनवर खेलने के लिए घर के समीप स्थित ईदगाह पहुंचा़ पूर्व से घात लगाये आरोपियों ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए उसे पड़ोस के ईंख खेत के पास ले गया. वहां दो लोगों ने उसे जकड़े रखा, वहीं तीसरे ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी़ इस क्रम में वह बेहोश होकर गिर गया फिर तीनों ने छोड़ दिया.पुन: जैसे ही उसे चेतना आयी उसने पूरे घटनाक्रम अपने परिजनों से बताने की बात की़ मौके की नजाकत को भांपते हुए तीनों ने कपड़े के फंदे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया़ बता दें कि मृतक मो अनवर चार बहन व दो भाई था़ इसमें इसके पिता मो अब्दुल नद्दाफ 11 सालों से मानसिक संतुलन खोने के कारण लापता हैं. ऐसे में लड़के की मौत से परिजन टूट से गये हैं. वहीं ऊपर वाले से न्याय की आस लगाये हैं. वहीं थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें