समस्तीपुर: विकास भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. जिला टास्क फोर्स की ओर से कमेटी में शामिल अपर समाहर्ता मोना झा के नेतृत्व में कमेटी ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया. वित्तीय वर्ष 16-17 के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए 45 लोगों ने अपना साक्षात्कार दिया. इसमें 39 जिला उद्योग केंद्र के व छह आवेदक खादी ग्राम उद्योग आयोग के आवेदकों ने साक्षात्कार दिया.
कमेटी ने अभ्यर्थियों से उनकी ओर से लगाये जा रहे उद्योगों के संदर्भ में पूछताछ की. विशेषकर ऋण की संरचाना व उद्यम के प्रकार उनके भौतिक संरचना के संदर्भ में पूछताछ की. जिला टास्क फोर्स ने आवेदकों से उनके प्रोजेक्ट रिपोर्ट की भी जानकारी हासिल की. इसमें कई आवेदक तो बुनियादी जानकारी भी कमेटी को उपलब्ध नहीं करा सके. हालांकि, साक्षात्कार के परिणामों की घोषणा बाद में की जायेगी. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राम शरण राम, खादी ग्राम उद्योग केे लक्ष्मी नारायण शर्मा, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमर कुमार, प्रमोद कुमार, अमित मधुकर आदि उपस्थित थे.