13 माह से नहीं मिला वेतन, आक्रोश, 26 सितंबर से अस्पताल परिसर में आंदोलन
Advertisement
वेतन के लिए आंदोलन करेंगे डॉक्टर
13 माह से नहीं मिला वेतन, आक्रोश, 26 सितंबर से अस्पताल परिसर में आंदोलन बुधवार को भासा के सचिव डॉ एवी सहाय के नेतृत्व में बैठक समस्तीपुर : सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने एक बार फिर अस्पताल प्रशासन के विरोध में आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. पिछले 13 महीनों से वेतन नहीं […]
बुधवार को भासा के सचिव डॉ एवी सहाय के नेतृत्व में बैठक
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने एक बार फिर अस्पताल प्रशासन के विरोध में आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. पिछले 13 महीनों से वेतन नहीं दिये जाने के कारण चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक संघ भासा के जिला सचिव डाॅ एभी सहाय के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक बैठक हुई है. इसमें डाॅ सहाय के अलावे डॉ हेमंत सिंह, डाॅ पूष्पा रानी, डाॅ उमाशंकर सिंह, डाॅ बीपी राय सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
बैठक में चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर अब चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. पहले फेज में आगामी 26 सितंबर से सदर अस्पताल परिसर में ही सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जो लगातार एक अक्तूबर तक जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान अस्पताल के कार्य को प्रभावित नहीं करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके बावजूद अगर इस मामले को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हुई, तो तीन अक्तूूबर को सभी चिकित्सक जिलाधिकारी के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे. इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी, सीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी भेजने का निर्णय लिया गया है.
महिला चिकित्सक भी डीएस के खिलाफ खोलेंगी मोर्चा : वेतन भुगतान के मुद्दे को लेकर अब सदर अस्पताल की महिला चिकित्सकों ने भी डीएस के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय ले ली हैं.
सूत्रों के मुताबिक सदर अस्पताल की सभी महिला चिकित्सक एक साथ छुट्टी पर जा सकती हैं. डीएस द्वारा कुछ महिला चिकित्सकों से मई, जून एवं जुलाई महीने में कई दिनों तक ड्यूटी से लापता रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. इन चिकित्सकों का आरोप है कि ड्यूटी लेने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित बताया गया है, ताकि उनका वेतन काटा जा सके. महिला चिकित्सकों का आरोप है कि डीएस द्वारा जानबूझ कर प्रताड़ित करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है.
भाषा सचिव डाॅ सहाय के नेतृत्व में बैठक करते सदर अस्पताल के चिकित्सक.
दो चिकित्सकों से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण
ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप ने जिले के दो चिकित्सक सदर अस्पताल के डाॅ बीपी राय एवं रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल के डाॅ विश्वविजय सिंह राणा से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछा है. इन चिकित्सकों पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करने का आरोप है. बताया गया है कि 10 सितंबर को जिलाधिकारी की बैठक में उक्त दोनों चिकित्सकों की शिकायत सामने आयी थी. इसमें डॉ बीपी राय पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करने का आरोप लगाया गया था और डॉ राणा पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement