कल्याणपुर : फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में पांच साल से फरार आरोपित को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया़ मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंजना गांव का है़ अंजना के उमेश दास एक ही जमीन को दो अलग-अलग आदमी से रुपये लेकर दो-तीन सालों के अंतर पर बेचकर फरार हो गया़ जब जमीन का एक खरीदार उक्त जमीन पर कब्जा करना चाहा,
तो दूसरे खरीदार ने उसे रोक दिया़ थाने में मामला आने पर इसका खुलासा हुआ़ पुलिस नेजमीन लिखाने वाले सह पहचानकर्ता कातिब को संदिग्ध मानते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया़ थाने के एएसआइ राधेश्याम प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर शहर में वह चाय का दुकान चला रहा है़ उन्होंने वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया.