शिवाजीनगर : स्थानीय अंचल के प्रभारी प्रधान सहायक सुरेश राम बिना सूचना कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. इससे कार्यालय का काम काज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. सीओ श्री चक्रवर्ती ने बताया कि प्रभारी प्रधान सहायक बिना किसी पूर्व सूचना के ही बिना आवेदन दिये अनधिकृत रूप से कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. इसके कारण उनके जिम्मे आवंटित सभी प्रकार के कार्य अटके हैं. कर्मियों को कई महीनों का वेतन नहीं मिल पाया है.
चौकीदार दफादार की स्थापना से संबंधित कार्य भी लंबित पड़े हुए हैं, जबकि उन्हें 12 सितंबर को ही पत्र निर्गत कर चौकीदार व दफादारों की मूल सेवा के पृष्ठ को प्राप्त करने के लिए रोसड़ा अंचल कार्यालय भेजा गया था. पत्र निर्गत कर अंचल नजारत के कार्य का संपूर्ण प्रभार दिया गया.
बावजूद बीमारी का बहाना बना कर सभी कार्य में लापरवाही कर अपनी जवाबदेही से पीछे हैं. इसके कारण कार्यालय का संपूर्ण कार्य प्रभावित है. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय के एक निम्न लिपिक द्वारा कार्यों को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसमें भी कार्यालय में बही उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी उत्पन्न हो रही है. सीओ ने कहा कि बिना सूचना कार्यालय से गायब रहना गंभीर मामला है. इसको लेकर नोटिस भेजा गया है. स्पष्टीकरण का माकूल उत्तर नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा.