रोसड़ा : शहर के वार्ड नंबर 15 में गुदरी बाजार के पीछे के मोहल्ले में इन दिनों चोरों के आतंक से लोग आतंकित है़ं लोगों का कहना है कि इस मोहल्ले में विगत 15-20 दिनों से लगातार रात्रि के समय अज्ञात चोर घर में घुस जाते हैं, जिससे लोगों का नींद हराम हो गयी है़ लोग सारी रात रतजगा करते हैं. मोहल्ले के युवक, महिला एवं बच्चे भी डरे सहमे हैं. मोहल्लेवासियों ने बताया कि एक सितंबर की रात्रि विनो साव के घर में चोर घुस गये़ चोर की आहट सुनकर विनो साव की पत्नी अचानक घबड़ाकर उठी. महिला के चिल्लाने के साथ ही उसी समय उसे हर्ट अटैक हो गया. जब तक लोग जुटे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़
Advertisement
चोरों के आतंक ने छीनी लोगों की नींद
रोसड़ा : शहर के वार्ड नंबर 15 में गुदरी बाजार के पीछे के मोहल्ले में इन दिनों चोरों के आतंक से लोग आतंकित है़ं लोगों का कहना है कि इस मोहल्ले में विगत 15-20 दिनों से लगातार रात्रि के समय अज्ञात चोर घर में घुस जाते हैं, जिससे लोगों का नींद हराम हो गयी है़ […]
इधर, घर में घुसे चोर भी लोगों के जग जाने के कारण भाग निकले़ इसका लोगों ने भागते हुए सीसीटीवीफुटेज भी निकाला है़ परंतु फुटेज से चोर की पहचान नहीं हो पा रही है़ मोहल्ले की जीवछी देवी ने बताया कि उसके घर में भी विगत एक माह पूर्व रात्रि में एक चोर घुस गया़
महिला के जगने पर चोर ने उसे गाली देते हुए छुड़ा सटा दिया और महिला की गरदन से सोने का जितिया एवं घर में रखे नकदी लेकर भाग गये़ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया़ मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह अज्ञात चोर घर की महिलाओं एवं युवतियों पर विशेष नजर देता है. भागने के बाद चोर मोहल्ले से सटे करीब एक बीघा में लगे बड़े ढ़ैंचा के खेत में भाग जाते हैं. इसका कई दिन लोगों ने पीछा भी किया़
परंतु वह पकड़ में नहीं आया़ लोगों ने इसकी सूचना थाने को भी दी़
थानाध्यक्ष ने भी लोगों के बताये अनुसार उक्त मुहल्ले में रात्रि गश्ती तेज कर दी है़ उन्होंने लोगों से कहा है कि चोर को देखते ही पुलिस को सूचना दें. चोर की आहट से दहशत में जी रहे लोगों ने खेत से ढ़ैंचा को कटवाने की मांग की है, ताकि चोर आसानी से
भाग न सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement