समस्तीपुर : कलेक्ट्रेट स्थित एएसपी आमिर जावेद के कार्यालय का ताला तोड़ शुक्र वार रात चोर एलसीडी और यूपीएस उठाकर ले गये. चर्चा है कि कार्यालय से कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी गायब हैं. फाइलों का मिलान कराया जा रहा है. एएसपी के अलावा एसपी नवल किशोर सिंह सहित नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच […]
समस्तीपुर : कलेक्ट्रेट स्थित एएसपी आमिर जावेद के कार्यालय का ताला तोड़ शुक्र वार रात चोर एलसीडी और यूपीएस उठाकर ले गये. चर्चा है कि कार्यालय से कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी गायब हैं. फाइलों का मिलान कराया जा रहा है. एएसपी के अलावा एसपी नवल किशोर सिंह सहित नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
घटना को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी करायी जा रही है. पुलिस के लिए राहत भरी खबर यह है कि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसी के आधार पर पुलिस ने चोर की पहचान शुरू कर दी है. इस बीच नगर पुलिस कार्यालय की सुरक्षा में तैनात चौकीदार से पूछताछ कर रही है. बताया गया
समस्तीपुर में एएसपी
है कि कलेक्ट्रेट का चौकीदार सुबह नौ बजे आम दिनों की तरह सभी कार्यालयों का ताला खोल रहा था. इसी दौरान वो एएसपी आमीर जावेद के कार्यालय के पास पहुंचा, तो सन्न रह गया. कार्यालय का ताला टूटा हुआ था. उसने तत्काल इसकी सूचना एएसपी को दी.
समस्तीपुर में एएसपी
इस बीच कार्यालय के अन्य कर्मियों का भी आना जाना शुरू हो गया था. जिला में एसपी की क्र ाइम मीटिंग के कारण सब लोग थोड़ा जल्द कार्यालय पहुंच रहे थे. कर्मियों ने गेट खोलकर अंदर झांक कर देखा, तो कार्यालय से एलसीडी व यूपीएस गायब है. कार्यालय की कुछ फाइलें इधर-उधर बिखरी हुई हैं. एसपी नवल किशोर सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ताला तोड़ कर घटना को दिया गया अंजाम
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर
ऑफिस में तैनात चौकीदार से हो रही पूछताछ
कई फाइलों के गायब होने की आशंका