मौसम. पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
Advertisement
शिवाजीनगर में 85 मिमी बारिश
मौसम. पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त तिरहुत एकेडमी के सामने जमा पानी. जिले में 48.4 मिमी दर्ज की गयी औसत बारिश, पूर्वी क्षेत्रों में जमकर बरसे बादल समस्तीपुर : हिमालय के करीब अवस्थित माॅनसून के प्रभाव से पिछले 24 घंटे के दौरान समस्तीपुर में मुसलाधार बारिश हुई है. झमाझम हुई […]
तिरहुत एकेडमी के सामने जमा पानी.
जिले में 48.4 मिमी दर्ज की गयी औसत बारिश, पूर्वी क्षेत्रों में जमकर बरसे बादल
समस्तीपुर : हिमालय के करीब अवस्थित माॅनसून के प्रभाव से पिछले 24 घंटे के दौरान समस्तीपुर में मुसलाधार बारिश हुई है. झमाझम हुई इस बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरी क्षेत्र के कई निचले इलाकों में सड़क पर एक से डेढ़ फिट पानी जमा हो गया है. खासकर तिरहुत अकादमी, काशीपुर वार्ड संख्या पांच एवं सात में साथ ही साथ आदर्श नगर के निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं,
जबकि शहरी क्षेत्र में मात्र 50 मिमी ही बारिश हुई है. जिले के पूर्वी क्षेत्र में काफी अधिक बारिश हुई है. सबसे अधिक शिवाजीनगर प्रखंड में 85 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. हसनपुर प्रखंड दूसरे स्थान पर है. जहां 83.2 मिमी बारिश हुई है. कुल मिला कर पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 48.4 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई है. सितंबर माह में बुधवार को साढ़े दस बजे तक छह दिनों में कुल 77.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि अगस्त महीने में हुई बारिश से लगभग दोगुनी है. क्योंकि पूरे अगस्त माह में 232.3 मिमी बारिश हुई थी.
प्रखंडों में हुई बारिश पर एक नजर
समस्तीपुर 50 मिमी
पूसा 40 मिमी
कल्याणपुर 32 मिमी
खानपुर 38.4 मिमी
ताजपुर 38.6 मिमी
सरायरंजन 25 मिमी
मोरवा 46.4 मिमी
पटोरी 31.4 मिमी
मोहनपुर 41.8 मिमी
मो. नगर 39.2 मिमी
उजियारपुर 66.2 मिमी
वारिसनगर 27.2 मिमी
दलसिंहसराय 77.2 मिमी
बिथान 45.6 मिमी
रोसड़ा 28.2 मिमी
विभूतिपुर 39.2 मिमी
शिवाजीनगर 85 मिमी
हसनपुर 83.2 मिमी
सिंघिया 67 मिमी
बिथान 66.4 मिमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement