समस्तीपुर : देश दुनिया और समाज की मंगल कामना को लेकर करीब 3 वर्ष पूर्व शहर के रामबाबू चौक पर विघ्नहर्ता गणेश की पूजा शुरू हुई. पहली बार तो जैसे तैसे आयोजकों ने इसे पूर्ण किया. लेकिन पूजा में शहरवासियों की रुचि देखकर हर वर्ष करने का संकल्प लिया.
इसके साथ ही आयोजकों ने क्लब का गठन कर लिया. नाम रखा माई इंडिया क्लब. क्लब के अध्यक्ष जयंत राज मोनू कहते हैं कि वर्ष 13 में पहली बार विधिवत पूजा अर्चना शुरू हुई. तब से हर बार गणेश चतुर्थी को मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है. इस वर्ष भी पूजा पंडाल लगा कर पूजा की जा रही है. जिस पर करीब 1.25 लाख रुपये खर्च होगा.
चार दिनों तक पूजनोत्सव होगा. क्लब के सचिव बलजीत बताते हैं कि सुबह शाम पुरोहित की देखरेख में गणेश की पूजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन होगा. जिसमें शहर के श्रद्धालु नर नारी बड़ी उत्साह से शिरकत करते हैं. कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार बताते हैं कि पूजा में होने वाले खर्च को लेकर कभी परेशानी नहीं हुई. आपसी सहयोग और शहरवासियों की ओर से मिलने वाले सहयोग राशि से पूजा में कभी किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं आयी है.