18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गा फाॅर्म से 24 बोतल शराब जब्त

रोसड़ा : रोसड़ा पुलिस ने बुधवार की रात कर्पूरी चौक के निकट एक मुर्गा फाॅर्म में छापेमारी कर 375 एमएल की हरियाणा निर्मित 24 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है़ साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार कारोबारी में हथौड़ी थाना क्षेत्र के पूरा गांव निवासी मो मंजुर का पुत्र मो आजाद […]

रोसड़ा : रोसड़ा पुलिस ने बुधवार की रात कर्पूरी चौक के निकट एक मुर्गा फाॅर्म में छापेमारी कर 375 एमएल की हरियाणा निर्मित 24 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है़ साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार कारोबारी में हथौड़ी थाना क्षेत्र के पूरा गांव निवासी मो मंजुर का पुत्र मो आजाद एवं खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी निवासी रामचंद्र राम का पुत्र सज्जन राम बताया गया है. ज़ानकारी के अनुसार, पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि उक्त मुर्गा फाॅर्म में शराब का कारोबार किया जाता है़

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेश पासवान एवं एसआइ कुणाल कुमार ने पुलिस बल के साथ उक्त मुर्गा फार्म में छापेमारी की. जहां मौजूद फाॅर्म मालिक मो आजाद से पूछताछ के बाद एक कोने में बैग में रखी शराब पुलिस ने बरामद कर ली़ आजाद से पूछताछ के बाद सज्जन कुमार राम को पुलिस ने खानपुर से गिरफ्तार कर लिया़ फिर सज्जन से पूछताछ के बाद मुख्य कारोबारी को खानपुर पुलिस ने पांच कार्टून के साथ गिरफ्तार करने की बात कही गयी़ बताया जाता है कि उक्त कारोबारी काफी दिनों से इस अवैध धंधा में लिप्त था़ थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वाहन को आते देख गिरफ्तार मुर्गा फाॅर्म मालिक मो आजाद भागना चाहा़ परंतु पुलिस ने उसे घेर कर दबोच लिया़ उसके बाद ही शराब बरामदगी से लेकर कारोबारी का पटाक्षेप हो सका़ उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें