समस्तीपुर : भूकंप का झटका बुधवार को करीब 4.11 बजे महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 6.8 कही जा रही है. वैसे बहुत कम लोग ही इसे महसूस कर सके. अचानक आये इस भूकंप से कुछ देर के लिये लोगों में बेचैनी रही. जो जहां थे वहीं ठहर गये. हालांकि, कुछ देर बाद ही सब कुछ सामान्य हो गया.
इससे लोगों ने राहत की सांस ली. इधर, साल भर बाद फिर अचानक आये भूकंप के झटके से एक बार फिर लोग सहम गये हैं. पिछले साल एक के बाद एक न जाने कितने भूकंप के झटके महसूस किये. इससे करीब दो महीने तक लोग भयभीत नजर आ रहे थे. एक बार फिर बुधवार को आये भूकंप के झटके से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम रहने के कारण कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है.