21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे की धीमी रफ्तार पर लगी फटकार

खानपुर बीडीअो के वेतन पर लगी रोक बैठक में दिशा निर्देश देते डीएम. समस्तीपुर : विद्युत विभाग की ओर से हर घर के लिये चलाये जा रहे विद्युत सर्वे की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कड़ी फटकार लगायी. रविवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक करते हुये उन्होंने सर्वे की गति में तेजी […]

खानपुर बीडीअो के वेतन पर लगी रोक

बैठक में दिशा निर्देश देते डीएम.
समस्तीपुर : विद्युत विभाग की ओर से हर घर के लिये चलाये जा रहे विद्युत सर्वे की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कड़ी फटकार लगायी. रविवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक करते हुये उन्होंने सर्वे की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक हर हाल में 50 फीसदी घरों का विद्युत सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाये. वहीं सर्वे के कार्य में धीमी रफ्तार को लेकर खानपुर की बीडीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया गया. इसके साथ ही उन्हें एक सप्ताह का मोहलत देते हुए लक्ष्य के अनुरूप विद्युत सर्वे के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक मेें सभी प्रखंडों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. तथा तय समय में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बताते चलें कि जिला में लगभग 9.33 लाख घरों का विद्युत सर्वे का कार्य किया जायेगा. इसमें अब तक मात्र 20 फीसदी घरों का ही विद्युत सर्वे का कार्य किया जा सका है. सर्वे के कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए सभी बीडीओ से इसमें तेजी लाने का आदेश दिया गया. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान, सदर एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रौज्ज्वल, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश सहित सभी बीडीओ व विद्युत विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें