18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेपटरी हुई वैशाली एक्सप्रेस बाल-बाल बचे यात्री

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर रविवार सुबह बरौनी से नई दिल्ली जा रही 12553 अप वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस खुलते ही बेपटरी हो गई. ट्रेन की एसी बोगी ए -टू का एक चक्का पटरी से उतर गया. इससे ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को […]

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर रविवार सुबह बरौनी से नई दिल्ली जा रही 12553 अप वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस खुलते ही बेपटरी हो गई. ट्रेन की एसी बोगी ए -टू का एक चक्का पटरी से उतर गया. इससे ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया. इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इस घटना के कारण समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. बाद में दुर्घटनाग्रस्त बोगी को अलग कर दिया गया. वापस लाकर प्लेटफार्म पांच से वैशाली को दिन के 12.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खोला गया. सूचना पर डीआरएम सुधांशु शर्मा समेत अन्य शाखा अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गये.

करीब दो घंटे के प्रयास के बाद बेपटरी बोगी को ठीक कर लाइन पर ले आया गया. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने जांच का आदेश दिया है. गौरतलब है कि एक माह के अंदर समस्तीपुर यार्ड में दो लाइट इंजन समेत ट्रेन के बेपटरी होने की चौथी घटना है. घटना के कारण बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस व सरयू जमुना एक्सप्रेस भी स्टेशन पर डेढ़ घंटे खड़ी रही. बताया गया है कि सुबह वैशाली एक्सप्रेस अपने नीयत समय पर पहुंची. 10.45 बजे जैसे ही प्लेटफार्म नंबर सात से खुली, वातानुकूलित ए-टू बोगी का एक चक्का पटरी से उतर गया. धड़ाम-धड़ाम की आवाज से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. कुछ यात्री जोर-जोर से हल्ला करने लगे. यात्रियों की आवाज पर ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन रोक दी.
ट्रेन रूकते ही बोगी में सवार यात्री नीचे उतर गये. घटना की सूचना पर मौके पर यात्रियों की भीड़ जुट गई. डीआरएम ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी गयी है. जांच कमेटी को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें