ड्रग विभाग की छापेमारी से बंद हो गयीं मंडी की कई दवा दुकानें
Advertisement
दवा दुकान पर छापा
ड्रग विभाग की छापेमारी से बंद हो गयीं मंडी की कई दवा दुकानें नकली होने की आशंका पर चार प्रकार की दवाओं का सैंपल किया जब्त देर शाम तक जारी थी छापेमारी समस्तीपुर : ड्रग विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के वसंत मार्केट स्थित दवा के थोक विक्रेता ठाकुर मेडिसिन सेंटर(टीएमसी) पर धावा […]
नकली होने की आशंका पर
चार प्रकार की दवाओं का सैंपल किया जब्त
देर शाम तक जारी थी छापेमारी
समस्तीपुर : ड्रग विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के वसंत मार्केट स्थित दवा के थोक विक्रेता ठाकुर मेडिसिन सेंटर(टीएमसी) पर धावा बोला. टीम का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर शहरी शिवनंद ने किया. टीम में सभी औषधी निरीक्षक शामिल थे. दवा दुकान में छापेमारी की सूचना दवा मंडी में फैलते ही दवा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. कई दवा दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिराकर इधर-उधर टहलने लगे. छापेमारी के दौरान टीम ने पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य की बिना रसीद की दवा बरामद की है, जिसकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा टीम के सदस्यों ने नकली दवा होने के शक पर चार प्रकार की दवाओं का सैंपल जब्त किया है. इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. सूचना थी कि यहां से नकली दवाओं का कारोबार होता है.
छापेमारी के दौरान टीम ने 25 प्रकार की दवाओं की लिस्टिंग दी है. इससे संबंधित बिल दुकानदार ने मांगने पर पेश नहीं किया. उक्त दवाएं पांच लाख से अधिक रुपये की बतायी गयी हैं. औषधी निरीक्षक शिवनंदन ने बताया कि दुकानदार द्वारा जिन -जिन दवाओं की रसीद नहीं दिखायी गयी है, उन दवाओं की बिक्री पर रसीद दिखाने तक रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि नकली दवा होने के शक पर चार प्रकार की दवा जब्त कर उसका सैंपल जांच को भेजा जायेगा.
समाचार प्रेषण तक छापेमारी की प्रक्रिया जारी थी. गौरतलब है कि जिलाधिकारी को सूचना मिली है कि जिले में नकली और नशीली दवाओं को बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है. सूचना के आधार पर सदर एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रौज्जव ने औषधी निरीक्षकों की टीम बनायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement