स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड
Advertisement
.हत्या के चार दिनों बाद भी अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर
स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड अपराधियों के निशाने पर स्वर्ण व्यवसायी प्रशासन से सुरक्षा व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग दलसिंहसराय : शहर में बीते रविवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी संजीत साह की मालगोदाम रोड में गोली मार कर की गयी हत्या के बाद से स्वर्ण व्यवसायी अपनी सुरक्षा को ले खौफ में जी रहे हैं. अपनी […]
अपराधियों के निशाने पर स्वर्ण व्यवसायी
प्रशासन से सुरक्षा व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
दलसिंहसराय : शहर में बीते रविवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी संजीत साह की मालगोदाम रोड में गोली मार कर की गयी हत्या के बाद से स्वर्ण व्यवसायी अपनी सुरक्षा को ले खौफ में जी रहे हैं. अपनी सुरक्षा को ले चिंतित स्वर्ण व्यवसायियों में घटना के बाद से डर देखा जा रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि आये दिन स्वर्ण व्यवसायी अपराधियों के टारगेट बन रहे हैं. कभी लूट तो कभी हत्या को अपराधी लगातार अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. ऐसे में व्यवसायी लगातार अपराधियों का निशाना बन रहे हैं.
अपराधी घटनाओं को अंजाम दे आराम से बच निकलते हैं. ऐसे में व्यवसायी अपना कारोबार कैसे करें और कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. इन व्यवसायियों ने बताया कि अपराधी रविवार को मालगोदाम रोड में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर आराम से भाग निकले और चार दिन बीतने के बावजूद अब तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में तो अपना कारोबार समेटने के अलावा स्वर्ण व्यवसायियों के पास और कोई चारा भी दिखाई नहीं देता. अगर, असुरक्षा का यही आलम रहा तो व्यवसायी क्या करें. घटना के बाद व्यवसायियों में इस कदर अपराधियों का खौफ बना है कि वे डर-डर कर जी रहे हैं. दलसिंहसराय सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चंदन प्रसाद ने कहा कि व्यवसायी संजीत की हत्या के चार दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक अपराधियों की शिनाख्त भी नहीं हो पाना काफी दुखद है.
अपराधी घटनाओं को अंजाम दे आराम से भाग निकलते हैं, तो यह पुलिस की कैसी सुरक्षा व्यवस्था है. अगर, दोषी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. संघ के उपाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि घटना होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के लिए व्यवसायियों के पास पहुंचती है,
लेकिन क्या शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अन्य शहरों की भांति पुलिस व प्रशासन ऐसी व्यवस्था खुद भी कर सकती है.सरकार व प्रशासन व्यवसायियों की सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करें और दोषी अपराधी को शीघ्र गिरफ्तारी हो. बता दें कि रविवार की शाम मालगोदाम परिसर में बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी संजीत की गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement