समस्तीपुर : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के बहादुरपुर स्थित जलमीनार की सीढ़ी टूट कर गिर गयी. इसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. युवक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में कार्यरत दफ्तरी रामाश्रय राम का 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार उर्फ मटरु था. घटना के बाबत कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार की शाम को रंजन जलमीनार के पास मूत्र त्याग के लिये गया था. इसी दौरान जलमीनार की जर्जर सीढ़ी भड़ भड़कार उसके शरीर पर ही जा गिरी.
इसमें वह बूरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में ही रात के लगभग दो बजे उसकी मौत रास्ते में हो गयी. रविवार को उसका पार्थिव शरीर बहादुरपुर स्थित आवासीय परिसर में रखा गया.