समस्तीपुर : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार की रात जिले भर में चलाये गये समकालीन अभियान में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस अभियान के दौरान ताजपुर थानाध्यक्ष ने फिर 1368 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं बिथान पुलिस ने बैंक लूट एवं चोरी के मामलों में वांछित अपराधी वंशराज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में कुल 74 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है. रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने यह जानकारी दी.
Advertisement
एस ड्राइव में 75 गिरफ्तार, 1368 बोतल शराब जब्त
समस्तीपुर : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार की रात जिले भर में चलाये गये समकालीन अभियान में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस अभियान के दौरान ताजपुर थानाध्यक्ष ने फिर 1368 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं बिथान पुलिस ने बैंक लूट एवं चोरी के मामलों में वांछित अपराधी वंशराज […]
एसपी ने बताया कि शराब बरामद करने में एक बार फिर जिले की पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. शनिवार की सुबह ताजपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन पर लोड 2496 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया था. शनिवार की रात फिर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ताजपुर के भेरोखरा में राज कुमार साह के घर के पीछे शराब छुपा कर रखी गयी है.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुअनि टीके झा, पुअनि श्रीराम राम, एएसआइ त्रिलोकी नाथ शर्मा व एएसआइ दिनेश ओझा की एक टीम बनायी गयी. टीम ने थाना क्षेत्र के भेरोखरा निवासी धन्नुक साह के पुत्र राज कुमार साह के घर पर छापेमारी की. घर के पिछवाड़े स्थित झाड़ी से 1368 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement