चकनूर में बुधवार की अहले सुबह भीड़ ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
चोर समझ युवक को मार डाला
चकनूर में बुधवार की अहले सुबह भीड़ ने दिया घटना को अंजाम पुलिस ने युवक को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल में कराया भरती इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ा, भीड़ के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों की भीड़ ने […]
पुलिस ने युवक को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल में कराया भरती
इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ा, भीड़ के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों की भीड़ ने चोर की शंका पर एक युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है. उसने निजी सिक्यूरिटी गार्ड का यूनिफार्म पहन रखा था.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि इस घटना को लेकर अज्ञात भीड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. घटना को लेकर कहा जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव के ही रामवृक्ष राय के घर पर चोरी की नियत से पहुंचा था.
ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा
गृहस्वामी के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी व चोरों को खदेड़ दिया. इसमें दो चोर तो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गये, लेकिन तीसरे युवक को भीड़ ने दबोच लिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पकड़े गये युवक की जमकर पिटायी कर दी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी युवक को गंभीरावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ देर के इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी.
नहीं हुई मृतक की पहचान
समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी थी. युवक की उम्र 35 वर्ष के करीब बतायी जाती है. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के मुताबिक मरने से पहले वह अपना पता भी सही तरीके से नहीं बता सका. उसके शरीर पर जो कपड़े हैं, वो किसी निजी सिक्यूरिटी सर्विस का लग रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement