वारदात. पटोरी-धमौन पथ पर हुई घटना, पत्नी के साथ ससुराल से आ रहा था युवक
Advertisement
लूट का विरोध किया तो मारी गोली
वारदात. पटोरी-धमौन पथ पर हुई घटना, पत्नी के साथ ससुराल से आ रहा था युवक शाहपुर पटोरी : पटोरी-धमौन मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बाइक छीनने के क्रम में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था मेंं युवक को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में […]
शाहपुर पटोरी : पटोरी-धमौन मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बाइक छीनने के क्रम में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था मेंं युवक को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल, युवक का इलाज जंदाहा के एक निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है.
घायल युवक खतरे से बाहर बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटोरी के सिरदिलपुर निवासी रामएकबाल राय के 21 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार अपनी पत्नी को लेकर धमौन डीह स्थित अपने ससुराल से सिरदिलपुर घर आ रहा था. इसी बीच धमौन चौर के सौतिनिया इंडा के निकट पटोरी की तरफ से धमौन की ओर आ रही बोलेरो गाड़ी खड़ी थी. अविनाश की बाइक को रोककर बोलेरो सवार लोगों ने अविनाश से पूछा की कि धमौन यह सड़क जायेगी.
ज्योंही अविनाश ने बाइक धीरे कर बताया कि हां जायेगी, इसी बीच बोलेरो से 6-7 व्यक्ति उतरे व अविनाश की बाइक को घेर लिये व उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र आदि छीन लिये. जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने बंदूक के कुंदा से उसके सिर पर दो बार वार किया व पिस्तौल से गोली चला दी, जो अविनाश के कमर में लगते हुए आरपार हो गयी. इसी दौरान अपराधियों ने उसकी बाइक की चाबी ले ली. अविनाश को गोली कमर से थोड़ा ऊपर दाहिने तरफ लगी. फिर अपराधी बोलेरो पर सवार होकर धमौन की तरफ नहीं जाकर राजबब्बर चौक से होकर अन्यत्र निकल गये.
अविनाश की पत्नी ने इसकी सूचना अपने घर वालों एवं ससुरालवालों को दी. घर वाले घटना स्थल पर पहुंचकर घायलावस्था में अविनाश को अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया. जहां डाॅक्टर भूषण कुमार सिंह ने इलाज किया व बेहतर इलाज के लिए गंभीर अवस्था में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
अभी अविनाश का इलाज जंदाहा के निजी अस्पताल में किया जा रहा है, जहां वह खतरे से बाहर बताया जाता है. ज्ञात हो कि अविनाश की शादी दो माह पूर्व धमौन डीह गांव में हुई थी. अविनाश अपने ससुराल धमौन डीह अपनी पत्नी को विदा कराकर अपने घर सिरदिलपुर ला रहा था. इसी दौरान शुक्रवार की देररात लगभग 12 बजे मोटरसाइकिल से घर लौटने के क्रम में यह घटना घटी. मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कर ली गयी है, जिसमें 6-7 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement