25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की अपेक्षा पर खरा उतरें

कार्यक्रम. समारोह में सम्मानित हुए नवनिर्वाचित पंसस, जिपस व मुखिया विधानसभा अध्यक्ष का हुआ भव्य अभिनंदन दलसिंहसराय : जनता ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में भरोसा व विश्वास कर जो जनादेश देकर जिम्मेदारी सौंपी है, उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें. उक्त बातें बिहार विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कही़ वे होटल भाव्या में आयोजित पंचायती राज […]

कार्यक्रम. समारोह में सम्मानित हुए नवनिर्वाचित पंसस, जिपस व मुखिया

विधानसभा अध्यक्ष का हुआ भव्य अभिनंदन

दलसिंहसराय : जनता ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में भरोसा व विश्वास कर जो जनादेश देकर जिम्मेदारी सौंपी है, उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें. उक्त बातें बिहार विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कही़ वे होटल भाव्या में आयोजित पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अभिनंदन सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे़
आगे कहा कि पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों का दायित्व व कर्तव्य है कि वे अच्छी साेच के साथ समाज का विकास करें. अगर आप दायित्व निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करेंगे तो जनता का विश्वास आपके साथ-साथ संस्था में भी बढ़ेगी और इससे समाज व क्षेत्र का विकास होगा़ वहीं नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से एक आदर्श पंचायती राज व्यवस्था दलसिंहसराय में लागू करने के संकल्प की बात कही़
शराबबंदी व सामाजिक परिवर्तन के लिये जनजागरूकता के आवश्यकता की बात करते हुये कहा कि शराबबंदी से अमन-चैन हुआ है और कोई कानून सकारात्मक सांच के साथ बनती है लेकिन इसमें सबों का सहयोग जरूरी है़ दलसिंहसराय से लगाव की चर्चा करते हुये कहा यहां का नाम सुनकर ही अपना लगता है और यहां की मिट्टी से हमने राजनीति सीखी है.
दलसिंहसराय को नगर पंचायत से नगर परिषद् का दर्जा दिलाने की चल रही नपं प्रशासन की कवायद को लेकर कहा कि इससे जुड़ा प्रस्ताव संबंधित नगर विकास विभाग को भेजें और उनके स्तर से भी इस दिशा में आवश्यक पहल की जायेगी़ इससे पूर्व विधानसभाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया़ वहीं
नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी, उपप्रमुख सुरज कुमार पासवान, मुखिया मंजीत कुमार व उपमुखिया शुभेन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभाध्यक्ष का फुल माला पहनाकर व चादर-पाग देकर उनका भव्य अभिनंदन किया़क कार्यक्रम की अध्यक्षता चांद मुसाफिर ने की़ संचालन विनोद कुमार समीर ने किया़ मंगलाचरण डा़ सच्यिदानंद पाठक व सरस्वती वंदना मिथिलेश कुमारी, स्वागत गान ललन कुमार ललन ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन रामविलास शर्मा ने किया़
रोसड़ा : शहरी क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री के सबके लिए आवास योजना की सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना में नपं कार्यालय द्वारा गलत सूचना देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सर्वहारा जागृति मंच के बैनर तले स्थानीय भरत दास मंदिर परिसर में एक बैठक की गयी़ इसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक अमरनाथ भारती ने की़ बैठक में जानकारी दी गयी कि मंच के कार्यकर्ता राजेश कुमार द्वारा लाभार्थियों की आवेदक सूची एवं स्वीकृत सूची की मांग सूचना अधिकार के तहत की गयी थी़
जिसमें नगर पंचायत द्वारा दी गयी जानकारी को आधा अधूरा एवं अपूर्ण बताया गया़ इस पर उपस्थित गरीबों द्वारा गंभीर आक्रोश व्यक्त किया गया़ बैठक में जानकारी दी गयी कि सूची में किसी वार्ड में शून्य तो किसी वार्ड में नगण्य दिखा गया है़ वार्ड में एक भी आवेदन जमा नहीं दिखाया गया़ वार्ड छह में मात्र दो आवेदन दिखाये गये़
वार्ड 13 में 85 आवेदन के बदले मात्र 18 आवेदन दिखाये गये है़ वहीं मात्र चार वार्डों में 40 से 50 आवेदकों की सूची दिखायी गयी है जबकि इन वार्डों में एक सौ से डेढ़ सौ आवेदकों ने आवेदन जमा किया था़ इन आवेदन पत्रों के गायब होने पर जागृति मंच ने आक्रोश व्यक्त किया़ बैठक में र पंचायत के पक्षपात एवं अकर्मण्यता के विरुद्ध आगामी 20 जुलाई को धरना एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर नंदकिशोर महतो, संजय कुमार, मो. सईद अंसारी, सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, सुधीर प्रसाद, नुनुलाल सहनी, फयीदा खातुन, मुखिया खातुन, राखी देवी आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें