समस्तीपुर : जीआरपी ने मंगलवार की रात स्थानीय स्टेशन पर सियालदह से जयनगर जा रही गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब जब्त किया है. शराब उक्त ट्रेन के साधारण कोच में शौचालय के पास रखे बैग से मिली है. हालांकि, पुलिस को देख कारोबारी खिसक गया. बरामद शराब में 22 बोतल आॅफिसर च्वाइस(सभी एक लीटर में), इंम्पीरियल ब्लू (180 एमएल) आधा दर्जन, एट पीएम 375 एमएल की तीन बोतलें की बरामदगी हुई हैं.
Advertisement
गंगासागर एक्स से तीस बोतल विदेशी शराब जब्त
समस्तीपुर : जीआरपी ने मंगलवार की रात स्थानीय स्टेशन पर सियालदह से जयनगर जा रही गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब जब्त किया है. शराब उक्त ट्रेन के साधारण कोच में शौचालय के पास रखे बैग से मिली है. हालांकि, पुलिस को देख कारोबारी खिसक गया. बरामद शराब में 22 बोतल आॅफिसर च्वाइस(सभी एक […]
थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि बरामद शराब की बोतल पर सेल फाॅर बेस्ट बंगाल लिखा है. इससे यह साबित होता है कि कारोबार के उद्देश्य से कोई व्यक्ति से बंगाल से ला रहा था. प्लेटफाॅर्म नंबर पांच पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गया. गौरतलब है कि स्थानीय स्टेशन पर अब तक जितने भी शराब बरामद हुए हैं, उसमें सबसे ज्यादा गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में शराब मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement