विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के गढ़सिसइ गांव के जमीनी विवाद में जख्मी स्व राम सज्जन ठाकुर के पुत्र बिरजु ठाकुर उर्फ सिनटु की मौत पटना में इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी़ मौत की खबर से मृतक के परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो मृतक के शव को विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय मुख्य सड़क पर रख जाम कर दिया़
सड़क जाम में शामिल लोग स्थानीय पुलिस की उदासीनता, मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे़ सड़क जाम में शामिल लोगों व जिला परिषद क्षेत्र संख्या 38 के सदस्य पूनम देवी ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका उदासीनता वाली रही है़ इसका आक्रोश दिखायी पड़ रहा है़ बताया कि घटना के बाद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया़
जख्मी के प्रति भी त्वरित कदम नहीं उठाये गये़ परिषद सदस्या ने कहा कि मृतक बिरजु की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी़ समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था़ इससे सड़क के दोनो किनारे गाडि़यों की लंबी कतार लगी रही़