मोरवा में दो घंटे सड़क जाम
Advertisement
वाहनों की लगी लंबी लाइन
मोरवा में दो घंटे सड़क जाम वाहन की ठोकर से छात्रा की मौत, जाम मोरवा : लई ओपी के बाजीतपुर करनैल गांव में वाहन की ठोकर से एक स्कूली छात्रा की मौत रविवार की देर संध्या घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर पटोरी मार्ग को करीब दो घंटे तक […]
वाहन की ठोकर से छात्रा की मौत, जाम
मोरवा : लई ओपी के बाजीतपुर करनैल गांव में वाहन की ठोकर से एक स्कूली छात्रा की मौत रविवार की देर संध्या घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर पटोरी मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम रखा. हलई ओपी अध्यक्ष शिव कुमार पासवान के पहुंचने के बाद आपसी समझौता के तहत मामला शांत कराया गया. बाजीतपुर करनैल निवासी कृष्णदेव राय की 10 वर्षीय पुत्री चंदन कुमारी अपने घर के पास ही सड़क के किनारे खड़ी थी. एक बाइक सवार ने आकर उसे पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद वह संभलते हुए दूसरी तरफ भागी,
लेकिन एक तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद गाड़ी समेत चालक भागने में सफल रहा. इस बीच लोगों ने बाइक चालक को धर दबोचा. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर हलई ओपी अध्यक्ष सदलबल पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर आपसी समझौता कराया गया. उसके बाद यातायात सामान्य हो सका. बच्ची बनवारीपुर विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती थी. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है.
डाक मुख्यालय बदले जाने से कर्मचारियों में हताशा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement