समस्तीपुर : वायरलेस ऑफिस हमेशा से जिला पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण विंग रहा है. इस विंग के बिना पुलिस विभाग अधूरा है. बावजूद इसके यह विभाग वर्षों से उपेक्षित है. यहां पदाधिकारियों की कमी वर्षों से है. पुलिस निरीक्षक के सेवानिवृत्ति के बाद महीनों से यह पद भी खाली है. फिलहाल स्थिति यह है […]
समस्तीपुर : वायरलेस ऑफिस हमेशा से जिला पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण विंग रहा है. इस विंग के बिना पुलिस विभाग अधूरा है. बावजूद इसके यह विभाग वर्षों से उपेक्षित है. यहां पदाधिकारियों की कमी वर्षों से है. पुलिस निरीक्षक के सेवानिवृत्ति के बाद महीनों से यह पद भी खाली है. फिलहाल स्थिति यह है कि
पदाधिकारियों के कमी के कारण अधिकांशत: होमगार्ड के जवानों को ही वायरलेस ऑफिस का कार्य संभालना पड़ता है. और पांच यूनिट के जगह पर चार यूनिट से ही काम चल रहा है.
चार शिफ्ट में होता ड्यूटी : वायरलेस ऑफिस का काम चार शिफ्टों में होता है.पांच यूनिट के इस वायरलेस ऑफिस में जहां कम-से-कम 13 पदाधिकारी का होना आवश्यक है, वहां अभी मात्र छह पदाधिकारी ही पदस्थापित हैं. वहीं सभी शाखाओं में गृहरक्षक भी नहीं हैं. वर्तमान में तीन गृहरक्षक ही तैनात है. इनकी संख्या जरूरत के हिसाब से घटती व बढ़ती रहती है. लेकिन किसी पदाधिकारी के छुट्टी पर चले जाने पर स्थिति विकट हो जाती है.
जानकार के मुताबिक, वायरलेस ऑफिस में वर्तमान में वायरलेस सुपरवाइजर सह अवर निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व कुल छह पदाधिकारी पदस्थापित हैं. इसमें जितेंद्र कुमार सिंह, रमेश चंद्र तिवारी, इश्वर दयाल मोची, विजय कुमार झा एवं दिनेश प्रसाद राय शामिल हैं.
संसाधनों का अभाव: इस कार्यालय में संसाधनों का भी घोर अभाव है. पीने के पानी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. बोरिंग खराब हो जाने के कारण महीनों से मोटर पानी नहीं उठा रहा है. पीने के पानी के लिए पदाधिकारियों को इधर-उधर जाना पड़ता है. न तो यहां पदस्थापित पदाधिकारियों के लिए आवास है और न ही बैरक. लगभग सभी पदाधिकारी निजी मकानों में किराये पर रह रहे हैं.
वर्ष 1975 के बाद नियमों में कुछ बदलाव हुए थे. इस कारण इस विंग में पदाधिकारियों की कमी हो गयी. कैडर अलग रहने के कारण जिला पुलिस बल को इसमें पदस्थापित भी नहीं किया जा सकता है. इसमें कोर्ट कैडर के पदाधिकारी ही पदस्थापित किये जा सकते हैं. काम चलाने के लिए हम उन्हें मात्र गृहरक्षक ही दे पाते हैं.
मिथिलेश कुमार सिंह,
सार्जेंट मेजर, समस्तीपुर