समस्तीपुर : पहले पति और अब देवर द्वारा ठुकरा देने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. महिला थाना पुलिस संगीता को न्याय दिलाने के लिए जुट गयी है. महिला थानाध्यक्ष रामेश्वर राम ने गुरुवार को पीड़ित महिला के परिजनों के साथ-साथ ससुराल के लोगों को भी थाना पर बुलाया है. जहां सामाजिक स्तर पर पहल कर संगीता को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक संगीता का देवर यानी दूसरा पति लखिंद्र पुलिस के सामने नहीं आया है.
उसे लाने के लिए पुलिस की एक टीम भेजी गयी है. बता दें कि सरायरंजन थाना के जगदीशपुर निवासी लखिंद्र सहनी की पत्नी संगीता देवी ने बुधवार को महिला थाने में आवेदन देकर पति द्वारा दूसरी शादी करने की शिकायत की थी. संगीता का कहना था कि दो साल पहले उसके पति के बड़े भाई जयकांत ने भी उसे शादी करके ठुकरा दिया था. तब समाज ने छोटे भाई लखिंद्र से उसकी शादी करवा दी थी. लेकिन दहेज़ के लोभ में अब लखिन्द्र भी उसे छोड़ कर दूसरी शादी करने जा रहा है.