समस्तीपुर : सच बोलने की सजा इतनी खतरनाक हो सकती है. इसके बारे में भैरव साह को अंजादा तक नहीं था. मामला दो साल पुराना है और दलसिंहसराय के बंबैया हरलाल गांव से जुड़ा है, जहां भैरव साह के सच बोलने से मुरारी झा नाम के युवक की शादी टूट गयी थी. ये बात जब सरपंच बौआजी झा को पता चली, तो उन्होंने भैरव साह को तलब किया और उससे थूक चटवाया. इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आ गयी.
Advertisement
सरपंच ने युवक से चटवाया थूक, वीडियो वायरल
समस्तीपुर : सच बोलने की सजा इतनी खतरनाक हो सकती है. इसके बारे में भैरव साह को अंजादा तक नहीं था. मामला दो साल पुराना है और दलसिंहसराय के बंबैया हरलाल गांव से जुड़ा है, जहां भैरव साह के सच बोलने से मुरारी झा नाम के युवक की शादी टूट गयी थी. ये बात जब […]
अब सरपंच की गिरफ्तारी का आदेश जारी हो चुका है. डीजीपी तक से शिकायत हो चुकी है. वहीं, पीड़ित भैरव साह न्याय की गुहार लगा रहा है. भैरव साह ने आपबीती एसपी नवल किशोर सिंह को बतायी है. उसने कहा कि दो साल पहले गांव के मुरारी झा के सरकारी नौकरी में होने की चर्चा थी, लेकिन उस समय उसे नौकरी नहीं मिली थी. ये बात वो जानता था. इसी बीच दशरथपुर के एक व्यक्ति उसके पास आये, वो अपनी बेटी की शादी मुरारी झा से करना चाहते थे. उन्होंने हमसे मुरारी झा के बारे में पूछा और ये जानकारी भी मांगी कि क्या वो सरकारी नौकरी करते हैं.
सरपंच ने युवक…
इस पर भैरव साह ने सही जानकारी दे दी. भैरव ने बताया कि उसकी जानकारी के आधार पर उक्त व्यक्ति ने मुरारी झा से अपनी बेटी की शादी नहीं की. कुछ महीनों के बाद मुरारी झा को सरकारी नौकरी मिल गयी और उसकी शादी अकहा गांव से हो गयी. बात समाप्त हो गयी थी, लेकिन 29 जून को दशरथपुर गांव के उक्त व्यक्ति की मुलाकात सरपंच बौआजी झा से हुई, तो उन्होंने सरपंच को बताया कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुरारी झा से नहीं की. उन्होंने ये भी बताया कि भैरव साह ने उन्हें जानकारी दी थी. इस बात की जानकारी मुरारी झा को भी दी गयी और कहा गया कि भैरव साह ने उनके बारे में गलत जानकारी दी थी. बताते है कि अगले दिन सरपंच बौआजी झा ने भैरव साह को अपने घर पर तलब किया. सबके सामने भैरव साह सो पूछताछ शुरू की और उन्हें दोषी करार दिया. वीडियो में जो दिख रहा है, उसमें भैरव साह जमीन पर बैठा है, जबकि सरपंच और अन्य लोग कुरसी पर बैठे हैं और उससे थूक चाटने के लिए कहा जा रहा है.
एसपी को दिये बयान में भैरव साह ने बताया है कि पूरी बात सुनने के बाद सरपंच ने पहले 25 हजार का जुर्माना लगा दिया, जब भैरव साह ने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की, तो 50 लाठी की सजा तय कर दी. ये सुन कर भैरव साह गिड़गिड़ाने लगा, तो सरपंच ने उसे थूक कर चाटने की सजा दे दी. बॉक्स..भतीजे से बनवाया थूक चाटने का वीडियो सरपंच बौआजी झा ने भैरव साह के थूक चाटने का वीडियो अपने भतीजे से बनवाया. बताते है कि उसे सोशल साइट पर भी उन्होंने डलवाया. जैसे ही वीडियो सोशल साइट पर पड़ा. वायरल हो गया. पूरे इलाके में इसकी चर्चा होने लगी.
छुप रहा है पीड़ित का परिवार वीडियो वायरल होने से पीड़ित भैरव साह का परिवार छुपता फिर रहा है. गांव के बच्चे-बच्चे की जुबान पर वीडियो की बात है. जैसे ही भैरव साह के घर का कोई व्यक्ति दिखता है, तो उससे इससे संबंध में सवाल पूछे जाने लगते हैं. भैरव साह ने एसपी को बताया कि हम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दलसिंहसराय पुलिस करेगी गिरफ्तार भैरव साह का बयान दर्ज करने के बाद एसपी ने वीडियो की जांच करवायी और दलसिंहसराय थानाध्यक्ष को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया है. एसपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज हो गयी है.
सरपंच बौआजी झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. डीजीपी तक पहुंच गयी है बात एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि किसी सरपंच की ओर से इस तरह का काम निंदनीय है. कानून से ऊपर कोई नहीं हो सकता. डीजीपी तक यह मामला पहुंच चुका है. इधर, वीडियो की चर्चा दलसिंहसराय इलाके से पूरे जिले में फैल गयी है. इसे फेसबुक व ह्वाट्सएप के जरिये खूब ट्रांसफर किया जा रहा है. लोग वीडियो देख कर उसके बारे में जानकारी ले रहे हैं.
हमने थूक नहीं चटवाया, डांटा-फटकाराआरोपित सरपंच बौआजी झा ने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते मामले को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है. भैरव साह से हमने थूक नहीं चटवाया है. मनगढं़त बताया जा रहा है. वह जन प्रतिनिधियों को अपशब्द कह रहा था. इसी को लेकर हमने उसे केवल फटकारा था.
सच बोलने की सजा
सच की वजह से दो साल पहले टूट गयी थी शादी
सरपंच तक मामला पहुंचा, तो युवक को तलब किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement